Koffee With karan 8 will premier on 26 october Deepika and Ranveer is first guest

Koffee With karan 8 : कॉफी विद करण में दीपिका ने ये क्या कह दिया, गॉसिप्स से फिर बाजार होने वाला है गर्म…

Koffee With karan 8 : कहा जाता है कि बॉलीवुड को बॉलीवुड इसलिए कहा जाता है कि वहां गॉसिप्स हो होते है। ऐसे में एक बार फिर करण जौहर अपने विवादित शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन लेकर आ रहे है। इसका मतलब साफ है कि एक बार बॉलीवुड की गॉसिप्स से फिर से बाजार गर्म होगा। शो मेकर्स की तरफ से ऐलान हो गया है कि इस सीजन के पहले गेस्ट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगे।

2015 में ही दीपिका को किया था प्रपोज

जैसा की शो का फॉरमैट है कि आपको अपने सीक्रेट्स बताने होते है। इस एपिसोड की एक झलक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि रणवीर और दीपिका इस बार अपनी लवस्टोरी के बारे में कई राज खोलने वाले है। रणवीर ने एक्सेप्ट किया है कि उन्होंने दीपिका को साल 2015 में ही प्रपोज कर दिया था। रणवीर ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह दीपिका के प्रोपेज करने के पीछे उनका क्या इरादा था। उन्होंने अपने इरादे जाहिर किए कि ‘इसके पहले कि कोई और आ जाए, मैं जाकर चप्पल रख देता हूं।’ इस पर दीपिका ने मजाक को आगे बढ़ाते हुए कहाः एडवांस बुकिंग।

मैंने रॉकी रंधावा से की है शादी

कॉफी विद करण (Koffee With karan 8) के आठवें सीजन का प्रीमियर 26 अक्टूबर को डिज्नी हॉटस्टार पर हो रहा है। इस सीजन के पहले एपिसोड में रणवीर और दीपिका का वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। तीनों सितारे शो में ब्लैक ड्रेस में हैं और यहां करण जौहर, दीपिका और रणवीर का परिचय -बॉलीवुड रॉयल्टी- के रूप में करा रहे हैं। इस एपिसोड में रैपिड-फायर राउंड में करण जौहर ने दीपिका से सवाल पूछा कि क्या वह कभी उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी वाले रॉकी रंधावा को डेट करेंगीॽ तो इस पर दीपिका ने जवाब दिया कि मैंने रॉकी रंधावा से शादी की है। दीपिका के इस जवाब पर रणवीर मुस्कराते हुए नजर आ रहे है।

छह साल किया डेट

दीपिका ने इस एपिसोड (Koffee With karan 8) में एक दम बिंदास होकर जवाब दिए हैं। दीपिका ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अपनी केमिस्ट्री को सबसे बेस्ट बताती है। बता दें कि जल्द ही दीपिका और ऋतिक की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। दोनों फिल्म फाइटर (Film Fighter) में साथ नजर आएंगे। इस पर रणवीर ने कि मैं यह फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इस बीच अपुष्ट सूत्रों के हवाले से ऐसी भी खबरें हैं कि रणवीर और दीपिका पहली बार करण जौहर के शो में अपनी शादी का वीडियो की कुछ झलकियां दिखाने वाले है। रणवीर-दीपिका ने छह साल तक डेटिंग के बाद 2018 में इटली के लेक कोमो में परिजनों और खास दोस्तों की मौजूदगी में विवाह किया था।

यह भी पढ़ें – UT 69 Trailer: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खुद पर बनाई फिल्म, आइडिया शेयर करने पर पत्नी से खानी पड़ी थी चप्पल !

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।