Kolkata Doctor Rape Murder Case: आरोपी संजय अपने बयान से पलटा, कहा-‘मैं निर्दोष हूं’!

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले का आरोपी संजय रॉय अपने बयान से पलट गया है। संजय की वकिल कविता सरकार के मुताबिक शुक्रवार को पोलीग्राफ टेस्ट के लिए हामी भरते हुए उसने कहा कि वह निर्दोष है। सच्चाई सामने आए इसके लिए वह किसी भी तरह के टेस्ट के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: क्या संदीप घोष और 4 ट्रेनी डॉक्टर के पॉलीग्राफी टेस्ट से खुलेंगे रेप-मर्डर केस से जुड़े कई राज!

आरोपी की वकिल का दावा

आरोपी संजय रॉय की वकिल कविता सरकार ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि संजय पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए राजी है। जब उससे टेस्ट की सहमति ली गई उस दौरान वह भी वहीं मौजूद थी। आरोपी की वकिल ने उसे समझाया था कि पॉलीग्राफ टेस्ट क्या होता है। इस टेस्ट के बारे में जानने के बाद संजय टेस्ट के लिए तैयार हो गया। आरोपी की वकिल ने कहा कि इस समय संजय मानसिक दबाव में है, क्योंकि उस पर रेप के आरोप लगे हैं। संजय भी चाहता है की सच्चाई सबके सामने आए।

 जांच में सहयोग करने को तैयार आरोपी

संजय की वकिल के मुताबिक वह सीबीआई को जांच में रह तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है, क्योंकि वह इस अपराध में शामिल नहीं है। मीडिया चैनल को दिए संजय राय की वकिल कविता की बातों को सच माने तो आरोपी का अपने पहले दिए बयान से पलट गया है। शुरुवात जांच में जब कोलकाता पुलिस से उसे गिरफ्तार किया था तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा था कि उसने ही रेप किया है उसे फांसी दे दी जाए।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Badlapur Sexual Assault: आरोपी का पहली पत्नी से था विवाद, 4 महीने पहले की थी दूसरी शादी

6 लोगों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में अब कुल 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। इन 6 लोगों में मेडिकल कॉलेड के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, चार ट्रेनी डॉक्टर जिन्होंने उस रात पीड़ित महिला डॉक्टर के साथ डिनर किया था और रेप-हत्या का मुख्य आरोपी संजय रॉय शामिल है।

बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय को सियालदह स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं सुनवाई के दौरान संजय ने पॉलीग्राफी टेस्ट की हाफी भी भर दी।