Kolkata Doctor Rape Murder Case: संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है। इस घटना को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले को लेकर सुनवाई हो रही है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा है। वहीं इससे पहले केस की जांच कर रही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है।

संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट

सूनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष काा पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने इसके लिए सीबीआई कोर्ट को निर्देश दिए है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट से  23 अगस्त शाम पांच बजे तक घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी देने को कहा है।

CBI ने क्या कहा…

CBI ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश किया। इस दौरान सीबीआई ने कहा है कि कोलकाता में सुबुतों के साथ छोड़छाड़ की गई है। सीबीआई ने कहा कि केस की लीपापोती की कोशिश की गई। इस मामले में पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद एफआईआर दर्ज हुई।

‘मैं खुद सरकारी अस्पताल में फर्श पर सोया था’

सीजेआई ने कहा मैं अस्पतालों की स्थिति जानता हूं। जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार था तब मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया था। कोर्ट ने कहा हमे डॉक्टरों के बहुत सारे ईमेल मिले हैं।  जिसमें डॉक्टरों ने उन पर बहुत ज्यादा दबाव की बात कही है।

कोलकाता कांड पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से कहा कि हम मानते हैं आप अपसेट हैं,  लेकिन आप काम पर लौटें। हम आपकी सुरक्षा करेंगे ये हमारी जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा कि आप काम पर वापस नहीं जाएंगे तो सार्वजनिक प्रशासनिक ढांचा कैसे चलेगा। कोर्ट ने कहा कि ‘नेशनल टास्क फोर्स’ में रेजिडेंट डॉक्टर शामिल नहीं होंगे।

CBI और बंगाल सरकार ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट

कोलकाता के आरजी के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले में सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार ने हत्या और हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ की स्टेट्स रिपोर्ट्स सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। बता दें कि इस रिपोर्ट में अब तक इस मामले में क्या जांच हुई है उसकी जानकारी है। स्टेट्स रिपोर्ट में क्या है यह सुनावाई के बाद ही पता चल पाएगा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त को हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान CBI और कोलताता पुलिस से हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ की  जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांगों के आगे झुकना पड़ा है। राज्य सरकार ने 21 अगस्त की देर रात डॉक्टरों की मांगों को पूरा करते हुए मेडकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉक्टर सुरहिता पाल, मेडिकल सुपरिनटैंडैंट डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय और चेस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी भी हटा दिया है।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: रेप पीड़िता की डायरी ने बयां किए उसके सपने, यहां पढ़ें क्या बनना चाहती थी लेडी महिला डॉक्टर

पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष का तबादला भी रद्द 

राज्य सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष के कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नियुक्ति को भी रद्द कर दिया है। बता दें कि कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आने के बाद उस समय के मौजूदा प्रिंसिपल डॉक्टर संदीर घोष का तबादला कर उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया था।

संदीप घोष से लगातार पूछताछ

इस मामले को लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। अब तक घोष से कुल 77 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। उनकी कार की भी तलाशी ली गई है। पूर्व प्रिंसिपल पर कई आरोप भी लग रहे हैं। उन पर फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को परेशान करने,  उनकी रैगिंग कराने और शराब पिलाने के आरोप है। इसके अलावा पैसे लेकर एग्जाम पास कराना, शवों की हेराफेरी करना और छात्रों के साथ शराब पीने के आरपो हैं।