Kolkata doctor rape murder case: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। वहीं बीते गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने घटना के विरोध में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग 1000 लोगों की भीड़ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस आई और तोड़फोड़ करने लगी।
भीड़ ने वहां रखें फर्नीचर, मशीने उठाकर फेंक दिए। यही नहीं CCTV कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया। भीड़ ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा। पुसिल की गाड़ी को निशाना बनाते हुए तोड़-फोड़ की और पुलिस पर पत्थर भी फेंके। वहीं भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।
ये भी पढ़ें: Kolkata rape murder case पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘आरोपी को बचाने की कोशिश की जारी है।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जिस जगह महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या हुई थी उस जगह को नुकसान नहीं पहुंचा है। जो लोग क्राइम सीन के नुकसान होने की अफवाह फैला रहे हैं चिन्हित कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
BJP और TMC ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
इस घटना को लेकर बीजेपी टीएमसी पर आरोप लगा रही है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने अस्पताल में घुस कर ये उपद्रव मचाया। उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री को लगता है कि वह दुनिया की सबसे शातिर इंसान हैं। लोगों को उनका प्लान समझ में नहीं आएगा।
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी को घेरा है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आरजी कर अस्पताल में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ ने सभी सीमा पार कर दी हैं। मैंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर से इस घटना के विषय में बात की है। मैंने उनसे कहा है कि वे इस हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करें और अगले 24 घंटे में उन पर कार्रवाई करें।
The hooliganism and vandalism at RG Kar tonight have exceeded all acceptable limits. As a public representative, I just spoke with @CPKolkata , urging him to ensure that every individual responsible for today’s violence is identified, held accountable, and made to face the law…
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) August 14, 2024
पुलिस कमिश्ननर ने क्या कहा?
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में गुरुवार देर रात हुई घटना पर बोलते हुए पुलिस कमिश्ननर ने मीडिया कैंपेन पर सवाल उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा कि यह घटना गलत मीडिया कैंपेन के चलते हुआ। यह कैंपेन कोलकाता पुलिस के खिलाफ चलाया जा रहा है। हमारे खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं।