Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट शुरु हो चुका है । इस टेस्ट से आरोपी की मनोदशा का आंकलन किया जाएगा। बता दें कि आरोपी संजय राय का साइकोलॉजिकल टेस्ट कराने का फैसला मामले की जांच कर रही CBI की टीम ने लिया है।
ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता पुलिस BJP नेता Locket Chatterjee से करेगी पूछताछ, लगे ये गंभीर आरोप!
इन सवालों का मिल सकता है जवाब?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट कराने से यह पता चल पाएगा कि 9 अगस्त को वारदात के समय क्राइम सीन पर कितने लोग थे? इस हैवानियत को कैसे अंजाम दिया गया? आरोपी को कैसे पता चला महिला डॉक्टर सेमिनार हॉल में है? क्या आरोपी महिला डॉक्टर को पहले से जानता था? ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब साइकोलॉजिकल टेस्ट के जरिए सामने आने की संभावना है।
कोलकाता पहुंच चुकी है जांच टीम
सीबीआई के अफसरों के अनुसार दिल्ली की केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) से मनोवैज्ञानिको की एक टीम शनिवार को ही कोलकाता पहुंच गई है। यह टीम रविवार को आरोपी संजय राय का साइकोलॉजिकल टेस्ट करेगी और उसकी मनोदासा का आंकलन करेगी।
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी से पूछताछ
कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप एंड मर्डर केस को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है। घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कोलकाता पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एफआईयार दर्ज करते हुए बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टर्स को पूछताछ का नोटिस भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को ये नोटिस रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने और जांच को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के मामले में भेजा गया है। पुलिस ने बीजेपी नेता को आज दोपहर तक पेश होने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने किए बड़े खुलासे, कहा-‘पुलिस ने हमें गुमराह किया’