Kolkata rape murder case पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘आरोपी को बचाने की कोशिश की जारी है।’

Kolkata docter rape murder case: कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले पर जहां एक ओर पूरा देश स्तब्ध है। देशभर के डॉक्टर हैवानियत का शिकार हुई महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर जमकर राजनीति हो रही है। घटना को लेकर जहां बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमलावर है। वहीं अब कोलकाता रेप कांड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर अपनी प्रीतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। राहुल ने अपने पोस्ट में कोलकाता के साथ-साथ हाथरस, उन्नाव और कठुआ में महिलाओं के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं का भी जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें:Kolkata rape murder case: क्या कोलकाता में हैवानियत का शिकार हुई महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ है?

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुलकर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।’

आरोपियों को बचाने की हो रही है कोशिश

राहुल गांधी ने आगे लिखा, ‘पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश, अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?’

यह भी पढ़ें: Kolkata doctor rape-murder case: आज भी जारी रहेगी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराई देश की स्वस्थ्य सेवाएं

राहुल ने हाथरस, उन्नाव और कठुआ का किया जिक्र

राहुल ने कहा, ‘हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।’