loader

Kolkata Rape Murder Case: रेप पीड़िता की चाची का बड़ा खुलासा! कहा- ‘बेटी का शव जब घर आया, तब पुलिस पैसे की…’

Kolkata Rape Murder Victim Aunt Allegation: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस का मामला लगातार गरमाया हुआ है। पूरा देश पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहा है। इस बीच मृतक डॉक्टर की चाची ने कोलकाता पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पीड़िता का शव जब घर में आया, तब पुलिस पैसे की पेशकश कर रही थी।

मृतक डॉक्टर की चाची ने पुलिस पर उठाए सवाल

मीडिया से बात करते हुए मृतक डॉक्टर की चाची ने कहा,’ जब बेटी का शव घर में माता-पिता के सामने पड़ा था, तब पुलिस पैसे की पेशकश कर रही थी, क्या यही पुलिस की मानवता है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘अंतिम संस्कार होने तक 300-400 पुलिसकर्मियों ने हमें घेर रखा था। लेकिन अंतिम संस्कार के बाद, एक भी पुलिसकर्मी वहां नहीं दिखा। परिवार क्या करेगा, वे घर कैसे जाएंगे, पुलिस ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली।’

पीड़ित महिला डॉक्टर की चाची के मुताबिक, पुलिस अंतिम संस्कार तक सक्रिय रही और उसके बाद पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई। जब बेटी का शव माता-पिता के सामने पड़ा था और हम आंसू बहा रहे थे, तब पुलिस पैसे की पेशकश कर रही थी, क्या यही पुलिस की मानवता है? पुलिस कह रही थी कि उन्होंने अपनी सभी जिम्मेदारियां पूरी कर ली हैं। इस पर पीड़िता की चाची ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इसे ही जिम्मेदारी निभाना कहते हैं?’

देरा रात प्रदर्शन में शामिल हुए पीड़िता के माता-पिता’

पिछले महीने बलात्कार और हत्या का शिकार हुए आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने बुधवार देर रात अस्पताल में प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए। वे बुधवार को रात 9:25 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टैगोर के ‘आगुनेर परोश्मोनी’ गाने में अपनी आवाज मिलाई और अपनी बेटी के साथियों और दोस्तों के साथ मोमबत्तियां जलाईं।

‘मैं चाहती हूं कि सभी दोषियों की नींद उड़ जाए’

इस दौरान रेप पीड़िता महिला डॉक्टर की मां ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि सभी दोषियों की नींद उड़ जाए, जैसे मेरी उड़ गई है।’ बता दें कि पीड़िता के माता-पिता के साथ पीड़िता के चाचा-चाची और दो चचेरे भाई भी रात 10:18 बजे आरजी कर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को अपना परिवार कहा। इसी दौरान वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए पीड़िता की चाची ने कोलकाता पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ेंः ममता के नए एंटी-रेप कानून पर BJP का हमला, कहा-‘ प्रेस की स्वतंत्रता को सीमित करने का प्रयास’

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]