Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रेप आरोपियों को कड़ी सजा देने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतें स्थापित करने को भी लिखा है।
ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘देश में लगातार महिलाओं से साथ बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबित ऐसे कई मामलें सामने आए हैं जिनमें महिला के साथ रेप कर उनकी हत्या भी कर दी जाती है।’
ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत
I have written this letter today to the Hon'ble Prime Minister of India: pic.twitter.com/pyVIiiV1mn
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 22, 2024
पत्र में उन्होंनने कहा, ‘देश में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले होते हैं। ये काफी भयावक हैं। ऐसी घटनाएं राष्ट्र के आत्मविश्वास और अंतरात्मा को हिला देती हैं। हम सभी की ये जिम्मेदारी है कि हम ऐसे जघन्य अपराध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाएं, ताकि देश की हर महिला खुद को सुरक्षित महसूस करें’
ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा-‘मैं भी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं’
सीएम ममता ने रखी ये तीन मांगे
सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में ये तीन मांगे रखीं हैं-
पहली – ऐसे जघन्य और क्रूर अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून की लाया जाए।
दूसरी- फास्ट ट्रैक कोर्ट को जल्द सुनवाई कराई जाए।
तीसरी – 15 दिन के अंदर ट्रायल पूरा हो।