loader

Kolkata Rape Murder Case: ममता सरकार को माननी पड़ी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांग, हटाए गए अस्पताल के प्रिंसिपल-सुपरिटेंडेंट

Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांगों के आगे झुकना पड़ा है। राज्य सरकार ने डॉक्टरों की मांगों को पूरा करते हुए मेडकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉक्टर सुरहिता पाल को हटा दिया है। प्रिंसिपल के साथ- साथ अस्पताल के वर्तमान अधिक्षक और चेस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी भी हटा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: रेप पीड़िता की डायरी ने बयां किए उसके सपने, यहां पढ़ें क्या बनना चाहती थी लेडी महिला डॉक्टर

राज्य सरकार ने डॉक्टरों की उस मांग को भी स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष के कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नियुक्ति को रद्द करने की मांग की थी।

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आने के बाद उस समय के मौजूदा प्रिंसिपल डॉक्टर संदीर घोष का तबादला कर उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Badlapur Molestation: बच्चियों से यौन शोषण के विरोध में MVA का 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]