Kolkata rape murder case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना पर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। महिला डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एक डॉक्टर ने दावा किया है कि रेप केस में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हैं।
ये भी पढ़े-Bihar BJP leader murder: तेजस्वी का NDA पर हमला, कहा- ‘अब इसे जंगलराज कोई नहीं बोलेगा क्योंकि…’
डॉक्टर ने क्या कहा…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेप केस में एक से ज्यादा आरोपी के शामिल होने का दावा अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने किया है। डॉ. सुवर्ण गोस्वामी की मानें तो उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह लिखा है कि हैवानियत का शिकार हुई महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151 ग्राम लिक्विड मिला है। डॉक्टर का दावा है कि इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती।
ये भी पढ़े- Kolkata doctor rape-murder case: आज भी जारी रहेगी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराई देश की स्वस्थ्य सेवाएं
एक से ज्यादा आरोपी होने का शक!
डॉ. सुवर्ण गोस्वामी के दावे के बाद महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप होने की संभावना जताई जा रही है। डॉक्टर गोस्वामी का कहना है कि महिला डॉक्टर के शरीर पर जिस तरह की चोट मिली है और जिस तरह के ताकत का इस्तेमाल उसके साथ किया गया है उसे देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि ये काम एक व्यक्ति है। वहीं हैवानियत का शिकार हुई लेडी डॉक्टर के घरवाले भी यही सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने भी इस मामले में एक से ज्यादा आरोपी के शामिल होने की आशंका जताई है।