Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता पुलिस BJP नेता Locket Chatterjee से करेगी पूछताछ, लगे ये गंभीर आरोप!
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप एंड मर्डर केस को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है। घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है। इस बीच कोलकाता पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एफआईयार दर्ज करते हुए बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टर्स को पूछताछ का नोटिस भेजा है।
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी से पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को ये नोटिस रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने और जांच को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के मामले में भेजा गया है। पुलिस ने बीजेपी नेता को आज दोपहर तक पेश होने के लिए कहा है।
यह भी पढ़़ेंःKolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने किए बड़े खुलासे, कहा-‘पुलिस ने हमें गुमराह किया’
दो डॉक्टर्स को भी पुछताछ के लिए बुलाया!
ऐसी जानकारी आ रही है कि कोलकाता पुलिस ने डॉक्टर सुबर्ण गोस्वामी और डॉक्टर कुणाल सरकार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने दोनों डॉक्टर्स पर पीड़िता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संबंध में कथित तौर पर गलत जानकारी फैलाने के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाया है। डॉक्टर गोस्वामी का कहना है कि उन्हें इस बारे में अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। अगर पुलिस की तरफ से कोई नोटिस जारी किया जाएगा तो वे जरूर जाएंगे। वहीं डॉक्टर कुणाल का कहना है कि रविवार की सुबह उन्हें कोलकाता पुलिस का एक नोटिस मिला है। वे पूछताछ में शामिल होने कल जाएंगे।
गैंगरेप का शक!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने रेप केस में एक से ज्यादा आरोपी के शामिल होने का दावा किया है। डॉ. सुवर्ण गोस्वामी की मानें तो उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह लिखा है कि हैवानियत का शिकार हुई महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151 ग्राम लिक्विड मिला है। डॉक्टर का दावा है कि इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती।