Kolkata Rape Murder Case: संदीप घोष समेत 4 आरोपियों को 8 दिन की CBI हिरासत, जानिए क्या है पूरा मामला

Sandeep Ghosh CBI Remand: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को 8 दिन के लिए CBI की रिमांड में भेज दिया गया है। संदीप घोष समेत 4 अन्य आरोपियों को भी सीबीआई की कस्टडी में भेजा गया है। बता दें कि सीबीआई ने इन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनिमितताओं के मामले में सोमवार शाम को गिरफ्तार किया था।

10 सितंबर को अगली सुनवाई

CBI ने इस मामले में घोष और तीन अन्य व्यक्तियों, बिप्लव सिंघा, सुमन हाज़रा और अफसर अली खान को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कोलकाता की एक विशेष सीबीआई अदालत ने चारों आरोपियों को आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। चारों आरोपियों को 10 सितंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

CBI ने मांगी थी 10 दिन की हिरासत

वहीं CBI ने सभी आरोपियों के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने केवल आठ दिन की हिरासत मंजूर की। वहीं अदालत ने एक आरोपी अफसर अली खान द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया। जबकि अन्य तीन गिरफ्तार आरोपियों ने जमानत की अर्जी नहीं दी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद संदीप घोष ने 12 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मामले को विरोध में देशभर में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया था। अभी भी कई जगहों पर डॉक्टर का प्रदर्शन जारी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई के हाथों सौंप दिया था। इस केस की जांच के दौरान पुलिस संदीप घोष को कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। उसका पॉलीग्राफी टेस्ट भी किया जा चुका है। रेप केस में संदीप घोष की भूमिका संदिग्ध मानी जारी है ।

इसके अलावा कोर्ट ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जिम्मेदारी भी सीबीआई को सौंपी है। जानकारी के मुताबिक संदीप कोष के प्रिंसिपल रहते हुए अरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार के कई मामले की शिकायते मिली हैं।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: राजनाथ सिंह का ममता सरकार पर हमला!, कहा- ‘ईमानदार प्रयास नहीं हो रहे हैं’