Kolkata Rape Murder Case: स्वाति मालीवाल ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कहीं ये बड़ी बातें…

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। अपने पत्र मे मालीवाल ने ममता बनर्जी से राजनीति से ऊपर उठकर दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है।

‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर शारीरिक अत्याचार के सबूत मिले ‘

स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि ड्यूटी के दौरान ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत की गई, उसकी हत्या करने लिए गला घोंटा गया और ना जाने उसे कितनी यातनाएं दी गईं। महिला डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर शारीरिक अत्याचार के सबूत मिले हैं।

ये भी पढ़ें: Kolkata docter rape murder case: क्या कोलकाता मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ सबूत मिटाने की साजिश?

‘पश्चिम बंगाल सरकार के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाएं’

मालीवाल ने अपने पत्र में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा घटना पर उठाए गए ढुलमुल रवैये पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने अपने पत्र में इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए लिखा कि इस केस की छानबीन में राज्य की पुलिस महत्वपूर्ण प्रगति करने में विफल रही है।

राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए

स्वाती मालीवाल ने पत्र में पीड़िता के परिवार वालों को घटना के बारे में देरी से सूचना देने और अस्पताल प्रशासन द्वारा शुरुआत में इस मामले को आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।

घटना पर हो रही राजनीति की निंदा की

राज्यसभा सांसद मालीवाल ने कोलकाता रेप और मर्डर मामले में हो रही निरंतर राजनीति की भी निंदा की है। उन्होंने पंश्चिम बंगाल में पीछले दिनों महिलाओं के साथ हुई हिंसा को याद करते हुए कहा कि उन मामलों में भी इसी तरह की आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की गई थी। इस तरह का रवैया लोकतंत्र और जनता के विश्वास को कम करता है।

ये भी पढ़ें:Kolkata rape murder case: ‘काश मैं भी लड़का होती…’आयुष्मान का इमोशनल पोस्ट, आलिया ने कि ये मांग…