Kulgam Encounter

Kulgam Encounter: कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर में पिछले काफी सालों से आंतकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 4 साल पूरे हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की वर्षगांठ पर दहशत फैलाने आए आतंकियों के दल को सुरक्षाबल ने कुलगाम (Kulgam Encounter) में घेर लिया। कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए। बता दें आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस सर्च ऑपरेशन में सेना के साथ कुलगाम पुलिस भी शामिल हैं।

अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में हो रही मुठभेड़:

आतंकियों का दल अत्यंत दुर्गम क्षेत्र से अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते अब वो उनके घेरे में फंस गए हैं। बता दें जिस इलाके में यह मुठभेड हो रही है, वह अत्यंत दुर्गम है और आतंकियों ने पहाड़ी पर एक ऊंची जगह पेड़ों के बीच पोजीशन ले रखी है। तेज़ बारिश और धुंध के चलते मुठभेड़ काफी समय तक चलती रही। बताया जा रहा हैं कि जिस जगह आंतकी छिपे हुए हैं वह इलाका जंगल से बिल्कुल सटा हुआ हैं।

ये भी पढ़ें: भारत की एक इंच जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता: अमित शाह

आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद:

शुक्रवार देर शाम सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों को अपनी तरफ आते देख आंतकियों ने अत्यंत दुर्गम क्षेत्र छिपकर सेना के जवानों पर ग्रेनेड दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। इसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए। जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात तीनों वीरगति को प्राप्त हो गए। अंधेरा का फायदा उठाकर आंतकी अभी छिपे हुए हैं, लेकिन सेना के जवानों ने आंतकियों को घेर रखा हैं।

कश्मीर से 370 हटने के चार साल:

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म हुए चार साल पूरे हो गए हैं। आज से 4 साल पहले केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले धारा 370 को खत्म कर दिया था। उसके बाद से जम्मू-कश्मीर से आंतकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। सेना ने भी यहां आंतकियों को कई बार सबक सिखाया हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।