Kunal Kamra Summoned: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर कटाक्ष करने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल कामरा के घर समन भेजकर उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने का आदेश दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुणाल कामरा मुंबई में मौजूद नहीं हैं।
क्या है मामला?
MIDC पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ उनके स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज की थी, जिसे बाद में आगे की जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। यह जानकारी समाचार एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से दी।
विवाद क्यों हुआ?
कुणाल कामरा का ताजा स्टैंड-अप एक्ट, जिसे उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, महाराष्ट्र की राजनीति पर केंद्रित था। इसमें उन्होंने शिंदे गुट और एनसीपी के गुटबाजी पर तंज कसा था। इसमें वो कहते हुए सुने जा सकते हैं कि, “जो इन्होंने महाराष्ट्र के इलेक्शन में किया है… बोलना पड़ेगा… पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई… NCP NCP से बाहर आ गई… एक वोटर को 9 बटन दे दिए… सब कन्फ्यूज हो गए…”
कामरा ने आगे कहा, “चालू एक जन ने किया था… वो मुंबई में बहुत बढ़िया एक जिला है, ठाणे, वहां से आते हैं…” इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की धुन पर तंज कसते हुए गाना शुरू कर दिया।
शिंदे समर्थकों का हंगामा
वीडियो सामने आने के बाद एकनाथ शिंदे समर्थक भड़क गए। रविवार को उन्होंने उस वेन्यू ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल – द हैबिटेट’ में तोड़फोड़ कर दी, जहां शो की शूटिंग हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कामरा को खुलेआम धमकी दी कि वह ‘अब मुंबई की सड़कों पर खुलकर घूम नहीं पाएंगे।’
FIR और गिरफ्तारियां
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई। वहीं, तोड़फोड़ के मामले में खार पुलिस ने शिवसेना के डिप्टी लीडर राहुल काणल, विभाग प्रमुख श्रीकांत सर्मलकर समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुणाल कामरा को समन भेज दिया गया है और अब उनकी पेशी के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
यह भी पढ़ें: Pigeon Disease: दिल्ली में कबूतरों से बढ़ रही सांस की बीमारियां, नगर निगम ने शुरू की सख्ती