Udit Narayan Kiss Controversy: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर उदित नारायण का पिछले महीने एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कॉन्सर्ट में सेल्फी लेने आई फीमेल फैन को होंठों पर किस करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद उदित की काफी आलोचना हुई थी। अब, 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद सिंगर के सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि उदित पर सारा दोष मढ़ना सही नहीं है।
कुनिका सदानंद ने ‘किस कंट्रोवर्सी’ पर उदित का किया बचाव
दरअसल, हाल ही में कुनिका सदानंद एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने उदित नारायण की किस कंट्रोवर्सी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उदित ने कुछ गलत नहीं किया, सिर्फ किस ही तो की है, लेकिन जगह (लिप्स) गलत थी।
कुनिका सदानंद ने उदित नारायण का बचाव करते हुए कहा, ”उदित नारायण जी ने किस किया, वह तो ठीक था, लेकिन गलत जगह पर किया। गाल पर कर देते लेकिन अब…मैं किसी को दोष नहीं दे रही हूं। अब लड़की भी तो आई थी सामने। आपने सारा दोष एक आदमी पर डाल दिया कि उन्होंने एक लड़की को कैसे किस किया। अब, अगर आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो फिर क्या आप खाएंगे नहीं उनको?”
पॉडकास्ट में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि स्टेज पर जब एक आर्टिस्ट परफॉर्म कर रहा होता है, तो वह एक अलग एक्सपीरियंस होता है। एक अलग जोश और एनर्जी होती है, जिसके चलते कई बार व्यक्ति को पता ही नहीं चलता कि उसने क्या किया। उनके शब्दों में, “स्टेज शो करना एक अलग फीलिंग होती है। आप बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं, फैंस आपको बहुत प्यार दे रहे होते हैं, तो आप अलग ही दुनिया में होते हैं। ऐसा लगता है, जैसे आप नशे में हो। उसी जोश में आप कभी-कभी ऐसा डांस स्टेप भी कर देते हैं, जिसका आपको अंदाजा नहीं होता कि आप ऐसा भी कर सकते हैं।”
‘सिर्फ आदमी को ब्लेम करना सही नहीं’
वह आगे कहती हैं कि हो सकता है कि कुछ महिलाओं को उनका ये स्टेटमेंट रास न आए, लेकिन इसके लिए सिर्फ व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, ”मुझे पता है कि बहुत सारी औरतें मुझे ट्रैश करेंगी या ट्रोल करेंगी, लेकिन आप खुद को भी तो देखो, आप सिर्फ आदमी को क्यों ब्लेम करोगी?”
कुनिका सदानंद का करियर और लव लाइफ
कुनिका की बात करें, तो वह ‘ससुराल सिमर का’ , ‘आशीर्वाद’, ‘डॉलर बहू’ जैसे टीवी सीरियल्स और ‘कसम तेरी कसम’, ‘तड़ीपार’, ‘खून का सिंदूर’, ‘दिल ही तो है’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने एक समय में सिंगर कुमार सानू को डेट किया था। एक्ट्रेस ने खुद खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने करीब 5 सालों तक डेटिंग की थी, तब सानू पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि, सानू का अपनी पत्नी रीता से 1994 में तलाक हो गया था।
यह भी पढ़ें: