KVS Admission 2024: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा केवीएस प्रवेश 2024-25 कक्षा 1 के लिए (KVS Admission 2024) नामांकन का फॉर्म ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। लेकिन ऑनलाइन जारी होने के बाद बड़ी ही संख्या में लोग एक गलती कर रहे है जिसकी वजह से आपका नामांकन फार्म अस्वीकार भी किया जा सकता है। इसी संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एक नया नोटिस जारी किया है।
जानें क्या है नया नोटिस
केवीएस मोबाइल एप्लिकेशन ऐप के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना को लेकर नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि ऐसा देखा गया है कि सत्र 2024-25 के लिए कक्षा-1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए कुछ माता-पिता केवीएस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं। उसे अमान्य माना जाएगा और ऐसे एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ध्यान रखें कि केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in ही अधिकृत है। सिर्फ इसी वेबसाइट पर जाकर ही एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बता दें कि हर साल केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया की शुरूआत क्लास 1 से होती है। वहीं इससे ऊपर के क्लास में अलग-अलग केंद्रीय विद्यालय में खाली सीटों के आधार पर एडमिशन किए जाते है। इस वजह से क्लास 2 से लेकर इसके ऊपर की सभी जानकारी अभिभावक को अपने पास के संबंधित केंद्रीय विद्यालय से ही प्राप्त होती है।
केवीएस एडमिशन शेड्यूल
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी किया गया एडमिशन शेड्यूल को लेकर कहा गया है कि अगर रजिस्ट्रेशन की तय तारीख जिसमें शुरूआत की तारीख और अंतिम तारीख पर कोई सार्वजनिक अवकाश हो तो अगले दिन कार्य के रूप में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। केवीएस एडमिशन शेड्यूल के ऑफिशियल नोटिस को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Delhi Child Trafficking: नवजात बच्चों के भी लग रहे हैं दाम… दिल्ली बच्चों की तस्करी मामले में 36 घंटे का नवजात भी मिला…