loader

KVS Teacher Recruitment:अगर आप केंद्रीय विद्यालय में बनना चाहते है टीचर, तो जानिए इससे जुड़ी योग्यता और चयन प्रक्रिया

KVS Teacher Recruitment

KVS Teacher Recruitment: अगर आप एक शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते है तो केंद्रीय विद्यालयों (KVS Teacher Recruitment) में टीचर के पद पर कार्य करना आपके​ लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। केंद्रीय विद्यालय देश के सबसे बेहतरीन और टॉप सरकारी स्कूलों में से एक माना जाता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से संचालित होने वाले इन स्कूलों में पढ़ने का सपना कई विद्यार्थी देखते है। अगर आप भी केवीएस में शिक्षक के तौर पर अपने फ्यूचर को सिक्योर करने का सपना देख रहे है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको इससे जुड़ी सारी डिटेल के बारे में बताने जा रहे है। आइए डालते है एक नजर

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होता है नोटिफिकेशन

KVS Teacher Recruitment

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए समय-समय विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करता है। केवीएस,टीजीटी और पीआरटी जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाना जाता होता है। यह सभी भर्तियां एक तय समय के लिए निकाली जाती है जिसके तहत उम्मीदवारों उस समय में इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना होता है और साथ ही फीस भी जमा की जाती हैं। अप्लाई करने के बाद KVS लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर इंटरव्यू क्लियर करना होगा। इंटरव्यू और मेडिकल के बाद आपको जॉइनिंग लेटर मिलेगा।

केवीएस के लिए उम्मीदवारों की योग्यता

केवीएस में पीआरटी पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएट के साथ डीएलएड की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास किया हो। वहीं उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। इसके ​अलावा टीजीटी और पीजीटी के लिए निर्धारित एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग-अलग मांगी जाती है। उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञान हो और इन पदों के लिए मैक्सिमम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए।

रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के बाद होता है सेलेक्शन

KVS Teacher Recruitment

केवीएस में शिक्षकों के पदों पर भर्ती दो चयन प्रक्रिया के बाद होती है। इसके आधार पर आवेदन करने के बाद एक निश्चित समय पर लिखित परीक्षा होती है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो गया तो इसके बाद उसे दूसरे चरण यानी इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर मिलता है और दोनों चरणों में पास होने के बाद आपको जॉइनिंग लेटर दिया जाता हैं।

यह भी पढ़ें:- GUJCET Hall Ticket 2024: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस Link से डायरेक्ट करें डाउनलोड

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]