Lady Singham Of Dholpur : धौलपुर। 4 दिसंबर 2017…यह वो तारीख है…जब चंबल किनारे बसे धौलपुर के राजाखेड़ा में बदमाशों ने एक लेडी इंस्पेक्टर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे लेडी इंस्पेक्टर की गर्दन में घुस गए। लेकिन इसके बावजूद इस लेडी सिंघम बदमाशों के पीछे भागती रही और दो बदमाशों को दबोच लिया। अब इन दोनों बदमाशों को कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है।
भयानक था उस रात का मंजर
सब इंस्पेक्टर टीनू सोगरवाल बताती हैं 4 दिसंबर 2017 की उस रात का मंजर काफी भयानक था। अंधाधुंध गोलियां चल रहीं थीं और लग रहा था कि अब मौत काफी करीब है। लेकिन हमने हिम्मत नहीं छोड़ी। जिसका नतीजा रहा कि गोली लगने के बाद भी दो बदमाशों को दबोच लिया।
अंधाधुंध गोली चला रहे थे बदमाश
सब इंस्पेक्टर टीनू सोगरवाल ने बताया- उस रात पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इसके बाद वे पुलिस टीम को लेकर मौके पर जा रहीं थीं। लेकिन रास्ते में तीन बदमाश बाइक पर बंदूक लहराते दिखे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समझ पाते, उससे पहले ही गोली के छर्रे गर्दन में आ लगे। पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। लग रहा था कि दोनों बदमाश पुलिस टीम को जान से मारना चाहते हैं। लेकिन इसके बावजूद हमने बदमाशों का पीछा जारी रखा और दो बदमाशों को दबोच लिया।
अब 10 साल जेल में रहेंगे बदमाश
लेडी सब इंस्पेक्टर को गोली मारने के इस मामले में धौलपुर की अपर जिला एवं सेशन कोर्ट की न्यायाधीश सावित्री आनंद निर्भीक ने मंगलवार को फैसला सुनाया है। जिसमें दोनों बदमाशों को 10- 10 साल जेल की सजा दी गई है। बदमाश रविंद्र कुमार और लोकेंद्र उत्तर प्रदेश के हार्डकोर अपराधी हैं। जिनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कई पुलिस थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri in Bikaner: चेत्र नवरात्रि आज से, विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर में होगी विशेष पूजा अर्चना