loader

Last Salute To The Martyr Alwar: चाइना बॉर्डर पर तैनात सूबेदार गिर्राज प्रसाद यादव शहीद, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

Last salute to the martyr Alwar Rajasthan

Last Salute To The Martyr Alwar : अलवर। अरूणाचल प्रदेश के चाइना बॉर्डर की बलवा पोस्ट पर 5 ग्रेडिनियर बटालियन में तैनात सूबेदार गिर्राज प्रसाद यादव शहीद हो गए। शहीद गिर्राज प्रसाद यादव राजस्थान के अलवर जिले के माजरा अहीर गांव के रहने वाले थे, जहां आज उनकी पार्थिव देह की सैन्य सम्मान के साथ अत्येष्टी की गई।

शहीद के सम्मान में निकाली तिरंगा रैली

अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए बानसूर के गांव माजरा अहीर के जवान की पार्थिव देह 4 दिन बाद उनके गांव पहुंची, शहीद के सम्मान में ग्रामीणों ने बाइक तिरंगा रैली निकाली। तो बेटे ने शहीद पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Dewas Bus News: चलती तीर्थ यात्री बस में लगी आग, मुसाफिरों ने खिड़की तोड़ बचाई जान, लाखों का सामान हुआ खाक…

4 दिन बाद घर पहुंची पार्थिव देह

गिर्राज प्रसाद यादव अरूणाचल प्रदेश के चाइना बॉर्डर की बलवा पोस्ट पर 5 ग्रेडिनियर बटालियन में सूबेदार के पद पर तैनात थे। गिर्राज 4 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। रविवार सुबह 8 बजे उनकी पार्थिव देह आलनपुर पहुंची। शहीद की बॉडी सेना के जवानों द्वारा उनके गांव पहुंचाई गई। जहां शहीद गिर्राज अमर रहे…के जयकारों के बीच लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें : Panther In The Village Dungarpur :  जंगल से क्यों भाग रहे पैंथर…3 महीने में 6 बार दे चुके गांवों में दस्तक ?

अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

गिर्राज प्रसाद यादव 1996 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी दो संतानें हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। शहीद गिर्राज प्रसाद की पार्थिव देह उनके गांव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद की अंतिम यात्रा में भी भारी जनसैलाब उमड़ा। शहीद गिर्राज यादव का जवानों ने सम्मान सहित अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

यह भी पढ़ें : Crocodile On The Doorstep Kota : रात को घर के दरवाजे पर किसने दी दस्तक…गेट खोलते ही उड़ गए होश ?

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]