loader

जानें अब कौन है लॉरेंस बिश्नोई का नया टारगेंट!, पकड़े गए शूटरों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Lawrence Bishnoi New Target: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले काफी समय से राजनीतिक हत्याओं में शामिल रहा है। हाल ही में हुए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली है। इससे पहले कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने देश के कोने-कोने से लॉरेंस गैंगे के दर्जनों गुर्गों को पकड़ा है। दिल्ली से पकड़े गए 7 शूटरों ने लॉरेंस बिश्नौई गैंग के अगले टारगेट के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। शूटरों की माने तो लॉरेंस गैंग का अब अगला टारगेट यूपी के एक विधायक हैं।

अयोद्धा के विधायक हैं अलगा टारगेट

जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग अयोद्धा के एक विधायक की हत्या की प्लानिंग कर रहा है, जिसे वह जल्द से जल्द अंजाम देने की फिराक में है। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेन ने लॉरेंस गैंग के जिन 7 शूटरों को पकड़ा है, ये सभी शूटर राजस्थान के गंगानगर में पूर्व एमएलए राजकुमार गर्ग के भांजे सुनील पहलवान की हत्या करने वाले थे।

मिलना था और भी टारगेट

बता दें कि ये सभी शूटर पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। मर्डर से लेकर एक्सटॉर्शन ऐसी कई वारदातों में  इन शूटरों का नाम जुड़ता रहा है। लॉरेंस गैंग की तरफ से इन शूटरों को और भी टारगेट मिलना था। इस काम को अंजाम देने के बाद उन्हें उनका अलगा टारगेट दिया जाता।

अनमोल बिश्नोई के इशारे पर आरजू चलाता है गैंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजू नाम का एक शख्स, जो फिलहाल फरारा है।  लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर इस मॉड्यूल को चला रहा है। पकड़े गए 7 शूटरों में से एक बिहार का रहने वाला है, जिसका नाम रितेश है। रितेश पूर्व एमएलए राजकुमार गर्ग के भांजे सुनील पहलवान को मारने के लिए गंगानगर में रेकी कर रहा था। पुलिस को आरजू के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े होने का शक है। पुलिस इस लिंक के आधार पर भी जांच कर रही है।

घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल करते थे हाईफाई गैजेट्स

दिल्ली पुलिस ने  3 अक्टूबर को सुखराम नाम के एक शख्स को कमला नगर से पकड़ा था। सुखराम के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने साहिल और अमोल को अरेस्ट किया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रितेश को सबसे पहले पकड़ा था। इसके बाद प्रमोद, संदीप और बादल की गिरफ्तारी हुई।

तलाशी के दौरान शूटरों के पास से पुलिस को 6 ऑटोमैटिक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस मिले है। पुलिस को इनके पास से चोरी की कार, मोटरसाइकिल और जीपीएस ट्रैकर डिवाइस बरामद हुई है। वे इस डिवाइस का इस्तेमाल टारगेट को ट्रैक करने में करते थे। फिर उनका पीछा कर सूनसान इलाकों में उनकी हत्या कर देते थे।

ये भी पढ़ेंः

क्या अब राजनीति में कदम रखने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानें किस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर

क्या पाक से आए थे बाबा सिद्दीकी के मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार?

जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान को भेजा था धमकी भरा मैसेज!, मुंबई पुलिस ने किया गिफ्तार

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]