loader

Lawrence Bishnoi अब महंत से मांगी रंगदारी, 20 करोड़ देंगे सवाई माधोपुर के बालकानन्द!

Lawrance Bishnoi mahant balakanand

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Lawrance Bishnoi: राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrance Bishnoi) ने नाम पर रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आम जनता में ये डर इतना घर कर चुका है, कि कभी भी उनको भी इस नाम से धमकी भरा कॉल आ सकता है।

(Lawrance Bishnoi) धमकी में कहा, “गोगामेड़ी सिक्योरिटी होते हुए नहीं बचा, तेरा सोच क्या होगा!”

राजस्थान में पहले कई बार व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrance Bishnoi) के नाम से धमकियां आ चुकी है। अबकी बार इसका शिकार एक महंत हुए हैं। महंत का नाम है बालाकानंद। सवाईमाधोपुर के पादड़ी तोपखाने के महंत ने धमकी भरे फ़ोन आने की सुचना स्थानीय पुलिस थाने में तो दी ही, साथ ही एक मीडिया वार्ता में भी पूरे घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, “कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrance Bishnoi) का भांजा सचिन बिश्नोई बता रहा है। उसने श्री राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब उसके पास खुद की सिक्यूरिटी होते हुए भी वो खुद को नहीं बचा पाया तो सोच तेरा क्या हाल होगा?”

“2 दिन में 20 करोड़ दे, हम देंगे सुरक्षा, नहीं तो एसपी – कलेक्टर भी कुछ नहीं कर पाएंगे”

कॉल पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrance Bishnoi) सचिन बिश्नोई का भांजा बताने वाले सचिन बिश्नोई ने महंत बालकानन्द को कहा कि उनकी पहले से सारी जानकारी उनके पास है, उनका आना – जाना कहाँ – कहाँ होता है, किस्से मिलते हैं, क्या क्या काम करते हैं, रेकी से ये सब पता करवाया जा चुका है, उनके लिए अच्छा होगा अगर वो पैसे देने को तैयार हो जाए, नहीं तो एस पी और कलेक्टर भी इस मामले में कुछ नहीं कर पाएंगे, उनके भी परिवार हैं, वो भी बीच में नहीं आएँगे। अगर महंत पैसे दे देंगे तो उनकी सुरक्षा का ज़िम्मा वो खुद लेगा।  नहीं तो उनके आश्रम पर गोलियों की बारिश हो जाएगी और उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर देंगे।

कौन है महंत बालाकानंद?

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में खंडार तहसील में स्थित श्री कृष्ण कृपा आश्रम में रहते हैं। वहीँ के महंत भी हैं, इतना ही नहीं वो उज्जैन के जूना अखाडा क्षेत्र के थानापति पद पर भी विस्थापित हैं। अब स्थानीय पुलिस प्रशासन से उन्होंने सुरक्षा की मांग की है और इस प्रकरण की गहन जांच के लिए मामला भी दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें – Lady Don Pooja Saini: गोगामेड़ी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें.

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]