नई दिल्ली: बिहार के पुर्णिया से निर्दलीय विधायक पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहार पुलिस ने ये गिफ्तारी शनिवार को दिल्ली से की। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान महेश पांडेय के रूप में हुई है।
आरोपी ने धमकी देने की बात कबूली
पूछताछ के दौरान आरोपी महेश पांडेय ने पप्पू यादव को धमकी देने की बात कबूल कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि उसका किसी भी गिरोह से कोई संबंध नहीं है। आरोपी ने धमकाने के लिए जिस मोबाइल फोन और सिम का इस्तेमाल किया था पुलिस ने उसे भी कब्जे में ले लिया है।
आरोपी का किसी भी गैंग से कोई लेना देना नहीं
पुर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी महेश पांडेय का किसी गिरोह से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी का पता लगाया। आरोपी पहले प्रभावशाली लोगों के साथ काम कर चुका है। जब उसे पता चला कि पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी है, तो उसने योजना बनाई और लोकसभा सांसद को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने धमकी देने के लिए UAE में रहने वाली अपनी साली के सीम का इस्तेमाल किया।
शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के पीछे का मकसद जांच के दायरे में है। पुलिस ने वो मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया है, जिसे पांडेय ने कथित तौर पर पुर्णिया सांसद को धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया था।
फोन पर मिली थी जान से मारने धमकी
28 अक्टूबर को पप्पू यादव ने दावा किया था कि उन्हें लॉरेंस गैंग की तरफ से कथित तौर पर फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इससे कुछ दिन पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को जान से मारने की मिल रही धमकी पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए 24 घंटे में उसके नेटवर्क को खत्म करने की बात कही थी।
हालांकि, बाद में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की और दावा किया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा फोन आया है।
अपने पत्र में पप्पू यादव ने क्या लिखा?
बता दें कि अपने लेटर पर पप्पू यादव ने ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा कवर को ‘Z’ श्रेणी में अपग्रेड करने की मांग की मांग की थी। इसके अलाव यादव ने बिहार में होने वाले सभी कार्यक्रमों में पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मेरी हत्या होती है, तो इसका दोष केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर जाएगा।
ये भी पढ़ेंः