Life threat to MP जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद की ओर से एफआईआर दर्ज कराई है, कि उनके आफिशियल मेल पर धमकी भरा मेल आया है। मेल में कहा गया है, कि अभी दिल्ली बहुत दूर है, जहां मिलोगे वहीं जान से मार देंगे। हांलाकि बोहरा फिलहाल दिल्ली की दौड़ में नहीं हैं, क्योंकि भाजपा ने इस बार उनका टिकट काट दिया है। उनकी सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
सांसद के निजी सचिव ने दर्ज कराया मामला
सांसद बोहरा के निजी सहायक अरुण शर्मा ने जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, कि 2 अप्रैल को सुबह साढ़े चार बजे किसी अरविंद कुशवाह की मेल आईडी से धमकी भरा मेल आया। मेल की जानकारी उन्हें दोपहर में तब मिली जब वे कार्यालय में मेल चेक कर रहे थे। अरुण शर्मा ने मेल की जानकारी सांसद रामचरण बोहरा को दी। सांसद के निर्देश पर ही उनेक निजी सहायक अरुण शर्मा ने बुधवार को थाने में मामला दर्ज कराया। सांसद के निजी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- MLA Zuber Khan Misbehave: प्रियंका के रोड शो में जुबेर खान से हुई धक्का-मुक्की ने क्यों बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन?
धमकी में लिखा- दिल्ली अभी बहुत दूर है
धमकी भरे मेल में लिखा था कि- हम आपको जान से मार देंगे, दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, वहीं तुम्हे जान से मार देंगे। रामचरण बोहरा लगातार दो बार जयपुर के सांसद चुने गए हैं। पहली बार वे 2014 में निर्वाचित हुए थे, जबकि 2019 में उन्होंने दूसरी बार जीत दर्ज की थी। हांलाकि इस बार पार्टी ने रामचरण बोहरा का टिकट काट कर उनकी जगह मंजू शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। खुद रामचरण बोहरा ने पार्टी के इस फैसले पर सहमति जताते हुए मंजू शर्मा का समर्थन किया था। दिलचस्प बात यह है कि लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में नहीं होने से बोहरा फिलहाल दिल्ली की दौड़ में शामिल ही नहीं है, जैसा कि मेल में उन्हें दिल्ली दूर होने की बात कह कर धमकाया गया है।
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : 102 सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन, आज शाम 6 बजे थमेगा प्रचार, यह पाबंदी भी !