Registration limit increased for purchase of gram-mustard at support price Rajasthan

Good News For Farmers : किसानों के लिए खुशखबरी, समर्थन मूल्य पर चना-सरसों खरीद की टोकन लिमिट बढ़ी

Good News For Farmers Rajasthan : जयपुर। राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चना और सरसों बेचने के लिए अब ज्यादा किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। राजस्थान में चना- सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कृषक पंजीयन सीमा को बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में आज से कृषक पंजीयन सीमा में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब 68 हजार से भी ज्यादा किसानों को अतिरिक्त फायदा होगा।

राजस्थान में इन दिनों चना और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। समर्थन मूल्य पर अपनी चने और सरसों की उपज बेचने के लिए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से कृषक पंजीयन सीमा में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।

10 फीसदी बढ़ाई कृषक पंजीयन सीमा

राजफैड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खऱीद के लिए कृषक पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इस फैसले से चना और सरसों की उपज पैदा करने वाले 68 हजार 386 किसानों को अतिरिक्त फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए कृषक पंजीयन सीमा में बढ़ोतरी का लाभ 18 अप्रैल से लागू हो गया है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 :  वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इन दस्तावेजों से कर सकेंगे वोट कास्ट

चना-सरसों खरीद का कितना लक्ष्य

राजफैड के प्रबन्ध निदेशक एवं सहकारी समिति रजिस्ट्रार की ओर से बताया गया कि समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर बताया गया कि केंद्र सरकार ने सरसों की खरीद के लिए 14,61,028 मैट्रिक टन का लक्ष्य स्वीकृत किया है। इसी तरह चना की खरीद के लिए भी 4,52,365 मैट्रिक टन का लक्ष्य तय किया गया है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : राजस्थान में 12 सीटों पर वोटिंग कल, इनमें 5 पर भाजपा- कांग्रेस में कड़ा मुकाबला, जानिए वजह ?

252 करोड़ के चना-सरसों की हुई खरीद

राजस्थान में 16 अप्रैल तक सरसों के 2 लाख 52 हजार 319 और चने के 33 हजार 282 यानी कुल मिलाकर 2 लाख 85 हजार 601 पंजीयन हो चुके हैं। इनमें सरसों की बिक्री के लिए 52547 किसानों और चना की बिक्री के लिए 13877 किसानों के साथ कुल 66 हजार 424 किसानों को दिनांक आवंटित की जा चुकी है। जबकि 20 हजार 675 किसानों से लगभग 44 हजार 665 मैट्रिक टन सरसों और चना खरीदा गया है। जिसका मूल्य 252 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 First Phase एमपी की 29 में 6 सीटों पर कांटे की टक्कर, मुकाबला रोचक

रजिस्ट्रेशन के लिए यह दस्तावेज जरुरी

किसान संबंधित क्रय केंद्र या ई मित्र के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए किसान के पास गिरदावरी, बैंक पासबुक, जन-आधार कार्ड दस्तावेज होने चाहिए। राजफैड प्रबंध निदेशक ने किसानों को फसल के रखरखाव को लेकर भी सुझाव दिया है। जिसमें बताया गया है कि किसान फसल को सुखाकर साफ कर एफएक्यू मापदंडों के हिसाब से चना-सरसों तुलाई के लिए खरीद केंद्रों पर लाएं। अगर किसानों को कोई समस्या हो तो वो किसान हेल्पलाइन नम्बर 18001806001 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।