Lionel Messi jerseys: फुटबॉल जगत में लियोनेल मेसी का नाम बड़े शान से लिया जाता है। दुनियाभर में जहां फुटबॉल के खेल का इतना वर्चस्व भी नहीं है वहां भी इस स्टार फुटबॉलर (Lionel Messi jerseys) के करोड़ों फैंस है। मेसी के बारे में कहा जाता है कि जब गेंद इनके पैर से टकरा जाती है तो वो गोल तक ही पहुंचती है। ऐसा लाइव मैच के दौरान कई बार देखने को मिल जाता है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अब उनकी फीफा विश्वकप में पहनी हुई जर्सी की नीलामी हुई है।
साल की सबसे कीमती खेल की नीलामी:
अब जब नाम मेसी से जुड़ा है तो रिकॉर्ड तो बनाना ही है। अब चाहे वो जर्सी नीलामी की ही बात क्यों ना हो..? बता दें लियोनेल मेस्सी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैचों दौरान जो छह जर्सियां पहनी थी गुरुवार को न्यूयॉर्क में उनकी नीलामी हुई। इनकी नीलामी 7.8 मिलिन डॉलर में हुई। इसमें मेसी की वो जर्सी भी शामिल थी, जिसको उन्होंने फाइनल में फ्रांस के खिलाफ पहनी थी। यह इस साल की सबसे महंगी खेल नीलामी बन गई। 7.8 मिलिन डॉलर को अगर भारतीय रुपए में बदला जाए तो यह करीब 64 करोड़ रुपए होते हैं।
माइकल जॉर्डन की जर्सी का नहीं तोड़ रिकॉर्ड:
भले ही लियोनेल मेसी की जर्सी को 7.8 मिलिन डॉलर का खरीददार मिल गया हो। लेकिन इसके बावजूद वो बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। खेल के इतिहास में सबसे महंगी जर्सी माइकल जॉर्डन रही है। 1998 में एनबीए फाइनल के उद्घाटन गेम में माइकल जॉर्डन द्वारा पहनी गई जर्सी के लिए 10 मिलियन डॉलर की बोली लगी थी। फिलहाल मेसी की जर्सी किस ने खरीदी है इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
Lionel Messi’s worn World Cup jerseys have been sold during a public auction in New York for $7.8M 🤯💰 pic.twitter.com/Q3YCqKjbDb
— All About Argentina 🛎🇦🇷 (@AlbicelesteTalk) December 14, 2023
वर्ल्ड चैंपियन बनी थी अर्जेंटीना:
पिछले साल कतर में हुए फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना को अपने स्टार खिलाड़ी मेसी से बड़ी उम्मीद थी। अपने नाम के अनुरूप मेसी ने धमाकेदार खेल प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में खूब हिम्मत दिखाई थी। अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था।
यह भी पढे़ं – Suryakumar Yadav: चौथे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव, सिर्फ 60 मैचों में कर दिखाया ये कारनामा !
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।