Champions Trophy: आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप यानी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में बहुत ही कम समय बाकी रह गया हैं। इस बार टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास होगी। वो पहली बार टीम इंडिया की चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में कमान संभालते नज़र आएंगे। जी हां, अपनी कप्तानी में टी-20 कप जिताने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा से पहले पांच भारतीय कप्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
रोहित शर्मा पहली बार मिला मौका:
पिछले काफी समय से टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। लेकिन उनके कप्तानी संभालने के बाद अब पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन आईसीसी द्वारा किया जा रहा हैं। आखिरी बार साल 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था। उस समय टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। बता दें रोहित शर्मा के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी भारत लाने का मौका है। इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्वकप का ख़िताब अपने नाम किया था।
ये खिलाडी रह चुके हैं कप्तान:
टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई हैं, जो पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी में कप्तानी करते नज़र आएंगे। सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। उनके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली रह चुके हैं। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा कि कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया इस खिताब को जीतने में कामयाब होती हैं या नहीं..?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें :