loader

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग पूर्ण, जानिए कहाँ कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Phase 1 Voting Live

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ की 19 अप्रैल यानी आज से शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों (Lok Sabha  Phase 1 Voting Live) पर मतदान होगा। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 करोड़ से अधिक वोटर करेंगे। पहले चरण में जिन दिग्गजों की साख दांव पर लगी है, उनमें 9 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल का भी नाम शामिल है। पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई जो शाम 6 बजे तक जारी रही। 5 बजे तक देश के सभी 21 राज्यों में मतदान का प्रतिशत जानिए…

पहले चरण में शाम 5 बजे तक मतदान:

अंडमान निकोबार में 56.87% फीसदी मतदान
अरुणाचल प्रदेश में 63.92% फीसदी मतदान
असम में 70.77% फीसदी मतदान
उत्तरप्रदेश में 57.54% फीसदी मतदान
उत्तराखंड में 53.56% फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में 63.41%फीसदी मतदान
जम्मू कश्मीर में 65.08%फीसदी मतदान
तमिलनाडु में 62.08%फीसदी मतदान
त्रिपुरा में 76.10% फीसदी मतदान
नागालैंड में 55.97%फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में 77.57% फीसदी मतदान
पुड्डुचेरी में 72.84% फीसदी मतदान
बिहार में 46.32% फीसदी मतदान
मणिपुर में 68.31% फीसदी मतदान
महाराष्ट्र में 54.85%फीसदी मतदान
मिजोरम में 52.91%फीसदी मतदान
मेघालय में 69.91%फीसदी मतदान
लक्षद्वीप में 59.02%फीसदी मतदान
सिक्किम में 68.06% फीसदी मतदान
राजस्थान में 50.27%फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश में 63.25%फीसदी मतदान

35 लाख से अधिक नए मतदाता करेंगे वोट:

बता दें पहले चरण के लिए देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार इन सीटों पर करीब 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें करीब 35 लाख मतदाता तो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि 20-30 उम्र के मतदातों की संख्या 3.5 करोड़ ज्यादा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं।

राजस्थान में 2.54 करोड़ मतदाता का मतदान:

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1,14,069 सर्विस वोटर और 2,53,15,541 लाख सामान्य मतदाताओं सहित कुल 2,54,29,610 मतदाता हैं। इनमें 1,33,99,914 पुरुष, 1,20,29,392 महिला और 304 ट्रांसजेंडर हैं। इन क्षेत्रों में 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं। सर्वाधिक मतदाता जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 22,88,793 हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520 वोटर हैं।

This Live Blog has Ended

राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.27 फीसदी मतदान

April 19, 2024 5:40 pm

गंगानगर में 60 फीसदी से ज्यादा जयपुर में 56.57 फीसदी मतदान करौली धोलपुर में 42.92 फीसदी मतदान सीकर में 48.85 फीसदी मतदान

UP Loksabha: मतदान करने के बाद मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का बयान

April 19, 2024 5:26 pm

मेरठ (उत्तर प्रदेश) 19 अप्रैल 2024: मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल (Arun Govil) ने हाल ही में कहा कि वे मेरठ (Meerut) को अपनी कर्मभूमि बनाएंगे, ये उनका वादा है। इसके साथ ही उन्होंने रामायण की चौपाई का भी जिक्र किया, "रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई।"

Nagaur Loksabha Seat: नागौर में RLP और BJP कार्यकर्ता भिड़े, तेजपाल मिर्धा घायल

April 19, 2024 5:21 pm

राजस्थान के नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं के बीच झड़प हुई। इसी जिसमें तेजपाल मिर्धा घायल हुआ और उनके सर पर चोट आई है। चोट लगने के बाद खून बहने लगा।

मध्यप्रदेश दोपहर 3 बजे तक कुल मतदान- 53.40 प्रतिशत

April 19, 2024 5:07 pm

सबसे ज्यादा मतदान- बालाघाट- 63.69 सबसे कम मतदान- सीधी- 40.60 छिन्दवाड़ा- 62.57 जबलपुर- 48.05 मण्डला- 58.28 शहडोल- 48.64

Manipur Loksabha Election Update: मणिपुर में जारी मतदान के दौरान बूथों पर फायरिंग, तीन के घायल होने की खबर

April 19, 2024 4:56 pm

मणिपुर में चल रही पिछले कुछ समय से हिंसा थमने का नहीं ले रही नाम। मतदान के समय भी मणिपुर में पोलिंग सेंटर पर फायरिंग की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी केंद्र में हुई.

अलवर, राजस्थान से जितेंद्र सिंह ने कहा मोदी की गारंटी झूठी

April 19, 2024 4:30 pm

अलवर के केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद खास बातचीत में जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की गारंटी झूठी है। जितेंद्र सिंह ने कहा जनता मोदी के जुमलो को समझ चुकी है, जुमलेबाजी से काम नहीं चलता है। 10 साल तक सरकार ने कुछ करके नहीं दिखाया। केवल झूठे वादे किए। भाजपा के बड़े नेता जब भी किसी राज्य में जाते हैं वहां उनके वोट कम होते हैं। उनके राज्य में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सभी के दाम बड़े किसानों को खाद बीज महंगा मिला। आज राजस्थान में भाजपा की सरकार होने के बावजूद, राजस्थान में महिलाओं को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस बार देश में कांग्रेस के प्रति माहौल अच्छा है। राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से आगे रहेगी।

राजस्थान वोटिंग प्रतिशत दोपहर 3:00 बजे तक

April 19, 2024 3:44 pm

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: राजस्थान वोटिंग प्रतिशत दोपहर 3:00 बजे तक, सबसे ज्यादा मतदान- श्री गंगानगर 50.14, सबसे कम मतदान- करौली धौलपुर 33.86 , अलवर 43.39, चूरू 46.40, जयपुर 49.48, जयपुर ग्रामीण 39.90, झुंझुनूं 36.12, दौसा 38.36, नागौर 41.56, बीकानेर 40.80, भरतपुर 37.28, सीकर 39.25

मध्यप्रदेश: छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान हुआ हंगामा

April 19, 2024 3:25 pm

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान हुआ हंगामा, कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ताओं में हुई भिड़ंत, छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 25 में मतदान केंद्र की बताई जा रही है घटना, पुलिस ने तुरंत एकत्रित लोगों को खदेड़ा...

रामपुर में सपा प्रत्याशी की पुलिस से तीखी बहस

April 19, 2024 3:17 pm

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण के चुनाव के लिए यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। इस समय यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीमार और विकलांग लोगों को लेकर आ रहे ई-रिक्शे को सीज करने पर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई।

मणिपुर में कई जगह रोका मतदान, अनियमितता आरोप के बाद हंगामा

April 19, 2024 3:14 pm

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मणिपुर में वोटिंग के समय हंगामा हो गया। कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और रोक दिया। इसको देखते हुए मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया है। कुल 5 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है।

मध्यप्रदेश में दोपहर एक बजे तक मतदान

April 19, 2024 1:50 pm

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: मध्यप्रदेश में दोपहर एक बजे तक मतदान, कुल मतदान- 44.43 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा मतदान बालाघाट में 52.83 फीसदी, सबसे कम मतदान सीधी में 34.65 फीसदी, छिंदवाड़ा में 49.68 फीसदी, जबलपुर में 39.63 फीसदी, मंडला में 49.68 फीसदी, शहडोल में 40.82 फीसदी

राजस्थान में 1 बजे तक 33.73 फीसदी वोटिंग

April 19, 2024 1:39 pm

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: अलवर 36.08, करौली- धौलपुर 28.32, श्रीगंगानगर 40.72, चूरू 37.38, जयपुर 39.35, जयपुर ग्रामीण 32.54, झुंझुनूं 29.04, दौसा 31.33, नागौर 33.86, बीकानेर 32.19, भरतपुर 31.15, सीकर 31.66

त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मतदान

April 19, 2024 1:37 pm

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 34.54 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम लक्षद्वीप में 16.33% मतदान हुआ है।

जबलपुर: मतदान केंद्र की फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित

April 19, 2024 1:01 pm

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: जबलपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार, चार्ज मेन व्हीकल फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

झुंझुनूं: जिला निर्वाचन अधिकारी की व्यापारियों से अपील -2 बजे बाद बाजार का अवकाश रखें

April 19, 2024 12:30 pm

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: झुंझुनूं की जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने व्यापारियों से अपील की है कि वे 2 बजे बाद बाजार का अवकाश रखें। ताकि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो सके। सभी व्यापार मंडल से अपील की गई है कि वे खुद का वोट डालें, साथ ही परिवार का और अपने सभी परिचितों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। हर हाल में झुंझुनूं का वोट प्रतिशत कम नहीं रहना चाहिए। आपको बता दें कि झुंझुनूं जिले का वोट प्रतिशत अन्य लोकसभा क्षेत्रों के मुकाबले कम चल रहा है। हमें हर हाल में आगे और सबसे आगे रहना है।

राजस्थान में 11 बजे तक कहां-कितनी वोटिंग

April 19, 2024 12:28 pm

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: अलवर 24.58, करौली- धौलपुर 19.78, श्रीगंगानगर 27.70, चूरू 24.56, जयपुर 26.48, जयपुर ग्रामीण 22.02, झुंझुनूं 18.91, दौसा 20.88, नागौर 22.13, बीकानेर 21.50, भरतपुर 20.93, सीकर 20.97

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने डाला वोट

April 19, 2024 11:27 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी मतदान किया। राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर में सिविल लाइंस के पास स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया। राज्यपाल ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

जयपुर शहर: प्रताप सिंह खाचरियावास ने डाला वोट

April 19, 2024 11:20 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में भी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर वोटर्स में काफी उत्साह दिख रहा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। मतदान करने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि- पहले मतदान, फिर जलपान। मैंने मतदान कर दिया है, आप भी मतदान जरुर करें और लोकतंत्र के महोत्सव को सफल बनाएं।

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने डाला वोट

April 19, 2024 11:14 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के जनानी ढ्योडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया। दीया कुमारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें।''

बीकानेर: कांग्रेस के बूथ पर मधुमक्खियों का हमला

April 19, 2024 10:59 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: बीकानेर में मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस के बूथ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बीकानेर के गंगाशहर के इस मतदान केंद्र के बाहर अचानक मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ छोड़कर मधुमक्खियों से बचाव करना पड़ा। हालांकि थोड़ी देर में मधुमक्खियों का कारवां वहां से गुजर गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने फिर से बूथ संभाला।

सीकर: नीमकाथाना के एक मतदान केंद्र पर पसरा हुआ है सन्नाटा

April 19, 2024 10:58 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: नीमकाथाना के मोहनपुरा खरकड़ा के ग्रामीण नहीं कर रहे हैं मतदान, पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण कर रहे हैं मतदान का बहिष्कार, मतदान शुरू होने के शुरुआती 3 घंटे में अभी तक यहां एक भी मतदाता ने नहीं दिया वोट

जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र से बड़ी खबर:

April 19, 2024 10:56 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: पालावाला जाटान में सुबह से नही हुआ मतदान, ग्रामीण 9 बार कर चुके चुनावो का बहिष्कार, मतदान बूथ में मतदाताओं का इंतजार कर रहे बूथकर्मी, मतदान केंद्र पर पसरा हुआ है सन्नाटा, प्रशासन ग्रामीण से कर रहा मतदान करने के लिए अपील, ग्रामीणों ने कहा जब तक हमारी मांग नही मानेगें तब तक नही करेंगे मतदान।

सीकर: सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने डाला वोट

April 19, 2024 10:48 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live:लोकसभा चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के तहत सीकर से भाजपा प्रत्याशी सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने पिपराली के बलाना जोहड़े की बूथ संख्या 219 में अपना वोट डाला।

उत्तराखंड: नवविवाहित जोड़े ने किया मतदान

April 19, 2024 10:39 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live:लोकसभा चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के तहत उत्तराखंड में वोट के दौरान एक मतदान केंद्र पर अनोखा नजारा देखने को मिला। पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर एक नवविवाहित जोड़े ने मतदान किया।

योगगुरु बाबा रामदेव ने किया मतदान

April 19, 2024 10:30 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में 102 सीटों पर वोटिंग जारी है। देशभर की तमाम बड़ी हस्तियां मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। योगगुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उनके साथ पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने भी मतदान किया।

नागौर में मतदान के दौरान झड़प

April 19, 2024 9:48 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: नागौर से लोकसभा चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी मतदान किया। उन्होंने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का इस्तेमाल किया। हनुमान बेनीवाल ने लोगों से भी मतदान करने की अपील की। कुचेरा पालिकाध्यक्ष पर हमला यहाँ हमला भी किया गया। मतदान के दौरान हुई झड़प के बाद यहाँ सुरक्षा को लेकर प्रशासन और सतर्क हो गया है।

राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह ने डाला वोट

April 19, 2024 9:34 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। इसके बाद राठौड़ ने लोगों से भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने की अपील की।

अलवर: तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने डाला वोट

April 19, 2024 9:30 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: अलवर में वोटिंग को लेकर उत्साह, विधायक बालकनाथ ने डाला वोट अलवर में मतदान को लेकर वोटर्स में उत्साह दिख रहा है। तिजारा से विधायक बालकनाथ ने हसनखां मेवात नगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद विधायक बालकनाथ ने कहा कि ''मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है।''

हनुमानगढ़: 1 घंटे बाद फिर से शुरू हुआ मतदान

April 19, 2024 9:22 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: मैनावाली गांव के एक बूथ पर खराब हुई ईवीएम, करीब 1 घंटे तक ईवीएम खराब रहने से परेशान हुए मतदाता, 1 घंटे बाद फिर से शुरू हुआ मतदान, हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनावाली गांव के एक बूथ की घटना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डाला वोट

April 19, 2024 9:10 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत हो गई है। आज 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया है। मतदान करने के बाद सीएम स्टालिन ने जनता से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।

21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डाला वोट...

April 19, 2024 8:58 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में अपना वोट कास्ट किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा के नवोदय गर्ल्स टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में बने बूथ पर मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान की अपील भी की।

सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोट:

April 19, 2024 8:26 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत बड़ी हस्तियां भी मतदान करने पहुंच रही है। सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वोटिंग करने के बाद रजनीकांत ने अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मतदान किया

April 19, 2024 8:24 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में भी कई सीटों पर वोटिंग चल रही हैं। पहले चरण में वोटिंग के तहत मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

राजस्थान के हनुमानगढ़ से बड़ी खबर:

April 19, 2024 8:13 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: बूथ संख्या 86 में ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी, करीब 1 घंटे तक नहीं चली मशीन, आमजन को करना पड़ा भारी परेशानी का सामना, मशीन खराब होने से कुछ मतदाता बिना वोट डालें हुए रवाना

गृह मंत्री अमित शाह ने की अधिक से अधिक मतदान की अपील:

April 19, 2024 8:10 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई हैं। इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने किया मतदान:

April 19, 2024 7:58 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में दिग्गज नेता भी सुबह-सुबह मतदान करने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर वोट डाला. उन्होंने कहा,'मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका।

पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील:

April 19, 2024 7:51 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानी आज शुरू हो चुका है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ''2024 के लोकसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं! 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है, मैं इन सीटों पर मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।''

तमिलनाडु के पूर्व सीएम के. पलानीस्वामी ने किया मतदान:

April 19, 2024 7:33 am

Lok Sabha Phase 1 Voting Live: बता दें पहले चरण के मतदान के लिए सुबह से ही कई जगह लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद पूर्व सीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील की।

नागपुर में RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट:

April 19, 2024 7:24 am

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत नागपुर सीट पर भी सुबह से ही मतदान जारी है। इस सीट के मतदान केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने सुबह 7 बजे ही पहुंचकर मतदान किया। यहां बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनावी मैदान में उतरे है।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]