राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Lohri 2024 Ke Upay: लोहड़ी का खास त्यौहार पंजाब समेत उत्तर भारत (Lohri 2024 Ke Upay)में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी का त्यौहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाई जाती है और इसकी तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। इस साल लोहड़ी का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन शाम को लोग एक जगह एकत्रित होकर आग जलाते है और इस आग में रेवड़ी, मूंगफली, खील, गेहूं की बालियां और गुड़ से निर्मित चीजें डाली जाती है। ज्योतिष शास्त्र के माने तो लोहड़ी के दिन कुछ उपायों से आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते है। आइए जानते है क्या है वो उपाय:—
लोहड़ी के दिन करें ये उपाय:—
1.परिवार में सुख शांति के उपाय
अगर आप अपने परिवार में सुख शांति बनाए रखना चाहते है तो लोहड़ी के दिन काली उड़द की दाल की खिचड़ी बनाकर गाय को खिलाएं। मान्यता है कि गाय में देवी—देवताओं का वास होता है। खिचड़ी के उपाय से परिवार में सुख शांति आती है और परिवार के सदस्यों के बीच में मतभेद भी कम होते है।
2. ज्ञान प्राप्त करने के उपाय
लोहड़ी पर आग जलाना बहुत शुभ माना जाता है। क्योंकि इस दिन अग्निदेव की पूजा की जाती है। इस दिन अग्निदेव और महादेवी की विधिवत रूप से पूजा करने से ज्ञान और सद्बुद्धि मिलती है और जीवन से सभी प्रकार के दुख दूर हो जाते है।
3. सफलता के उपाय
अगर आप अपने जीवन में और हर कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो लोहड़ी के दिन छोटी बच्चियों को रेवड़ी खिलाएं। ऐसा करने से आपके कामों में आ रही बाधा दूर हो जाएगी और हर कार्य में सफलता मिलने लगेगी।
4. जीवन में खुशहाली के उपाय
अगर आप अपने जीवन में खुशहाली चाहते है तो लोहड़ी के दिन महादेवी की पूजा के समय गजक और रेवड़ी का भोग अवश्य लगाएं। अग्नि की परिक्रमा के साथ ही अग्नि में मक्का और मूंगफली भी चढ़ाए और ‘ओम सती शाम्भवी शिवप्रिये स्वाहा’ मंत्र का जाप करे। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है।
5. आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय
अगर आप अपने जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो लोहड़ी के दिन एक लाल कपड़े में गेहूं बांध ले और उस पोटली को किसी गरीब या फिर जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। कहा जाता है कि ये उपाय करने से व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
6. लोहड़ी की पूजा
इस बात का खास ध्यान रखें कि लोहड़ी की पूजा की राख को गलत जगह पर ना फेंके। ऐसा करने से आपके बनते काम बिगड़ सकते है। इसके लिए आप पूजा की राख को किसी पेड़ के नीचे रख दे।
यह भी पढ़े : Makar Sankranti 2024: यह मकर संक्रांति किन राशियों के लिए बनेगा बेहद शुभ, जानिये ज्योतिषाचार्य से
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।