Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting Shahdol Seat एमपी के शहडोल में मतदाताओं में गजब का जोश , बूथ संख्या 64 पर वोट वहिष्कार की खबर

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting  Shahdol Seat शहडोल।  मध्यप्रदेश में पहले चरण में जिन छः सीटों पर मतदान चल रहा है उसमें शहडोल सीट खास बन गया है। शहडोल में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।  सुबह सात बजे से ही लोग लंबी कतारों में मतदान के लिए लग गए। भारी संख्या में महिला पुरूष पोलिंग बूथों की ओर उमड़ रहे है। उधर शहडोल के बुढ़ार जनपद में गोडिन बूढ़ा के मतदाताओं ने  चौडार नाला पर पुल की मांग कर  मतदान का वहिष्कार कर दिया है।

छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान

बताते चलें कि शहडोल के जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत  गोडिन बूडा के ग्रामीणों ने सुबह में ही मतदान का बहिष्कार कर दिया, जिससे प्रशासन के पसीने छूटने लगे। गौरतलब है कि सुबह आठ बजे तक पोलिंग बूथ संख्या  64 में मात्र 5 वोट पड़े थे।देर से पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत किया।  दरअसल ग्रामीणों ने चौडार नाला पर पुल की मांग कर मतदान का वहिष्कार किया था।

यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024 :  अलवर में अनुभव को तरजीह या युवा चेहरे को मौका ? आज ईवीएम में कैद हो रही किस्मत

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतेजाम

बताते चलें कि शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2199 है पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें 410 बूथों को पहले से ही अतिसंवेदनशील घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा 16 बनरेबल बूथ हैं तो 115 बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है। शहडोल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हैं यहां सीआरपीफ की  9 कंपनियों को मुस्तैद किया गया है  तो हर बूथ पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।

शहडोल में भाजपा-कांग्रेस के बीच टक्कर

राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोरों पर है कि राज्य के  शहडोल, जबलपुर और बालाघाट में भाजपा फील गुड की स्थिति में है। शहडोल में भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन मिलता दिख रहा है तो कांग्रेस को यहां पर उम्मीदवार की तलाश करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। कांग्रेस ने शहडोल से  फुंदेलाल मॉर्को को चुनावी अखाड़े में उतारा है । उधर भाजपा ने हिमाद्री सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां जानना जरूरी है कि शहडोल में 8 विधानसभा सीटों में से सात विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में हैं । ऐसे में भाजपा इस इलाके में मजबूत स्थिति में दिख रही है। हिमाद्री सिंह मौजूदा सांसद हैं। क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का क्रेडिट हिमाद्री सिंह को जाता है तो कांग्रेस के प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस के विधायक हैं और बड़ी कम मतों से विजयी हुए थे। अब इस आरक्षित सीट पर दो दलित दिग्गजों के बीच मुकाबला है । देखना होगा जनता क्या फैसला करती है।

महिला वोटरों में उत्साह ज्यादा

गौरतलब है कि शहड़ोल लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या  17 लाख 73 हजार 127 है जिसमें 8 लाख 99 हजार 336 पुरुष मतदाता हैं तो 8 लाख 73 हजार 7 सौ 72 महिला मतदाता हैं। वहीं  21 ट्रांसजेंडर मतदाता भी इस क्षेत्र में है। शहडोल के सभी बूथों पर महिला मतदाताओं की भारी संख्या देखी जा रही है। माना जा रहा है कि शहडोल मे भाजपा की महिला प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को  महिलाओं का समर्थन मिल रहा है। हालांकि महिला वोटरों की संख्या के पीछे मामा शिवराज सिंह चौहान की सुकन्या समृद्धि योजना को भी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: ईवीएम में कैद हो रही गडकरी, नकुल, जितिन, मसूद समेत इन दिग्गजों की किस्मत…