Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting खजुराहो।मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कल 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने वाला हैा । इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान केन्द्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है। गुरूवार को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से सुबह से ही मतदान दलों को रवाना करने की प्रक्रिया चल रही है।
सुबह से ही स्ट्रांग रूम के पास मतदान कर्मियों की भीड़
बताते चलें कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के पवई, गुनौर एवं पन्ना विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम सुबह सात बजे से ही खोल दिए गए हैं। हर स्ट्रांग रूम से ईवीएम, वीवीपैट मशीनें और अन्य मतदान सामग्रियों का वितरण शुरू हो गया है। इसी तरह सेक्टर अधिकारियों को रिजर्व ईवीएम के वितरण के लिए विधानसभा क्षेत्र पन्ना का स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके साथ ही दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनें मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। अजयगढ़, गुनौर, पवई और शाहनगर में स्थापित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में आज 25 अप्रैल को ही ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित तरीके से मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए कड़ी चौकसी के बीच मतदान कर्मियों में वितरित किया जा रहा है।
कटनी के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी तैयारी पूरी
उधर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कटनी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी 26 अप्रैल को होने वाले मतदना की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां कृषि उपज मंडी परिसर से गुरुवार को सुबह 6 बजे से ही मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का वितरण शुरू हो गया है। इसके लिए लगभग नौ सौ सरकारी कर्मचारियों की तैनाती की गी है। यहां तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री वितरित करने के लिए 23-23 काउंटर बनाए गए है।
शुक्रवार को 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बताते चलें कि मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 97 हजार 483 मतदाता हैं। इसमें दस लाख सैतालिस हजार छः सो अरसठ पुरूष और नौ लाख उनचास हजार सात सौ तिरासी महिला मतदाता हैं। पिछले 4 अप्रैल 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार खजुराहो में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या तीन हजार एक सौ तिरपन बताई जा रही है। इस तरह खजुराहो में इसबार 26 अप्रैल को बड़ी संख्या में युवा मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। खजुराहो में दो हजार दो सौ तिरनबे मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। खजुराहों के चंदला विधानसभा में 255 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं तो राजनगर में 273 और पवई में 334 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उधर गुनौर में 277 तो पन्ना में 290 और विजय राघव गढ में दो सौ अस्सी तो मुडवारा में दो सौ नवासी और बहोरीबंद विधानसभा में 295 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को भेजने की अंतिम तैयारी चल रही है।
इसे फी पढ़े : Loksabha Election 2024 Second Phase : दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर होगा मतदान, जानिए कहां- कहां होगी वोटिंग