Lok Sabha Election 2024 3rd Phase in MP भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए भी राजनीतिक दल जोर-शोर से लगे हैं। इस बीच आज यानी 22 अप्रैल को एमपी लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में जिन 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उसके लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख आज रखी गई है। नाम वापसी के साथ ही मुरैना, भिंड, गुना, ग्वालियर, विदिशा, भोपाल, सागर, राजगढ़, बैतूल के उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट मिल जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आज दिन के 3 बजे के बाद स्थिति स्पस्ट हो जाएगी। फेज तीन के लिए 7 मई को मतदान होगा।
फिलहाल 140 उम्मीदवार हैं मैदान में
बताते चलें कि पिछले शनिवार 20 अप्रैल को दस्तावेजों में कमी या त्रुटि पाए जाने के बाद 13 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया था। असल में तीसरे फेज में कुल 223 नामांकन जमा हुए और स्क्रूटनी के बाद 140 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं। गौरतलब है कि फर्स्ट फेज में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में थे जबकि सेकंड फेज में 80 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
तीसरे फेज में नौ सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर ध्यान दें तो मुरैना लोकसभा सीट के लिए 8 प्रत्याशी, भिंड में आठ , ग्वालियर लोकसभा सीट पर 21, गुना सीट पर 17 उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा सही पाया गया है वहीं वहीं सागर सीट पर 14, विदिशा सीट पर 16, भोपाल सीट पर 25, राजगढ़ लोकसभा सीट में 15 और बैतूल लोकसभा सीट पर 8 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया है। इसी तरह मुरैना में 2, भिंड में 1, ग्वालियर में 1, विदिशा में 4, भोपाल में 3, राजगढ़ में 1 और बैतूल में 1 उम्मीदवार के नाम जांच के बाद रिजेक्ट कर दिए गए। इन प्रत्याशियों ने जो दस्तावेज जमा किए थे उनमें त्रुटियां थी या नियमों के अनुकुल नहीं पाए गए थे।
चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी जारी
बता दें कि मध्य प्रदेश में चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके तहत इंदौर, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, देवास और खरगोन के लिए तीन दिनों में दर्जनों नामांकन जमा हुए हैं, लेकिन धार के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें : Pm Modi On Sonia Gandhi: ‘राजस्थान से राज्यसभा’ पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर कही ये बात…