Lok Sabha Election 2024 MP 4th Phase Nomination भोपाल। मध्यप्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया अंतिम चरण में है। आज गुरूवार को नामांकन पर्चा भरने की अंतिम तारीख है।चौथे चरण के लिए 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल को नाम वापस लेने का आखिरी दिन होगा। एमपी के आठ सीटों के लिए बुधवार तक 58 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है।
- कम रह सकती है उम्मीदवारों की संख्या
मध्य प्रदेश में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। इस बीच तीसरे और चौथे चरण की तैयारी भी जोरों पर है। राज्य में चौथे चरण के लिए नामांकन पर्चा भरने की आखिरी तारीख आज ही है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार चौथे चरण में जिन आठ सीटों पर चुनाव होने हैं वहां प्रत्याशियों की संख्या तीसरे चरण के मुकाबले कम रह सकती है। बताते चलें कि तीसरे चरण के लिए 223 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है जो कि अबतक का सर्वाधिक है।
अबतक 58 पर्चे हुए हैं दाखिल
राज्य के चीफ एलेक्शन ऑफिसर अनुपम राजन से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पर्चा भरने के आखिरी छः दिनों में अब तक 19 उम्मीदवारों ने 21 नामांकन पर्चा जमा किए हैं। इस तरह चौथे चरण के लिए अभी तक 58 प्रत्याशियों ने 83 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए हैं। आज अंतिम दिन मध्य प्रदेश के देवास लोकसभा और मंदसौर में एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा तो रतलाम सीट पर 5 उम्मीदवारों ने नामंकन पर्चा भरा। इसी तरह धार लोकसभा सीट के लिए तीन प्रत्याशियोंऔर इंदौर के लिए में 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है। उधर खरगोन में 2 और खंडवा में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरे हैं। खास बात है कि उज्जैन लोकसभा सीट के लिए बुधवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा नहीं भरा है।
तीसरे चरण में 13 नामांकन हुए थे रद्द
बताते चलें कि एमपी में थर्ड फेज में 9 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 140 प्रत्याशी मैदान में हैं। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें 13 प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा गलत या त्रुटिपूर्ण पाया गया। जिसके कारण 13 नामांकन पर्चों को रद्द कर दिया गया। इसमें विदिशा से सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत साहू का नामांकन पर्चा भी रद्द हुआ है। इसी तरह सोमवार को नाम वापसी की तारीख खत्म होने पर नौ सीटों-मुरैना,गुना,ग्वालियर भिंड,भोपाल, विदिशा, राजगढ़,सागर और बैतूल सीट पर प्रत्याशियों की फाइनल सूची सामने आ सकेगी।