Lok Sabha Election 2024 Amit Shah Bhopal visit भोपाल। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी है। उधर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार की देर शाम भोपाल पहुंचे। भोपाल के एक निजी होटल में अमित शाह ने पार्टी के कुछ खास नेताओं से मुलाकात की । बताया जाता है कि अमित शाह ने सभी विधायकों को स्पेशल टास्क दिया है। अमित शाह ने कहा है कि भाजपा के सभी विधायक हर बूथ पर कम से कम तीन सौ सत्तर वोट बढ़ाने की कोशिश करें
वोटों के कम प्रतिशत से परेशान है पार्टी
बताते चलें कि अमित शाह ने चुनाव से पहले जो रणनीति बनाई थी उसमें तय था कि हर बूथ को जीतने की कोशिश होगी। पहले चरण के चुनाव में कई लोकसभा क्षेत्रों में बहुत कम मतदान हुए। इससे पार्टी के रणनीतिकारों की चिंता बढ़ गई है। अब अमित शाह ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को कहा है कि हर बूथ पर कम से कम 370 वोट जरूर बढ़ाने की कोशिश करें। अब देखना होगा कि दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत क्या रहता है। हालाकि कम वोट पड़ने के कारण घाटा पक्ष और विपक्ष दोनों को होगा।
भोपाल की बैठक के बाद कांग्रेस पर हमला
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए भारी मतदान करने की जरूरत है। अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी देश में पर्सनल लॉ को बढ़ावा दे रहे हैं । उन्होंने पूछा कि क्या देश सरिया कानून से चलेगा? अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देश में किस तरह के पंथ निरपेक्ष संविधान की बात करता है समझ से परे है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ तौर पर कहा है कि हम यूनिफॉर्म सिविल कोड को जरूर लाएंगे
इसे भी पढ़े : Today Weather Update: एमपी समेत कई राज्यों में लू के आसार, लेकिन इन जगहों पर बदलेगा मौसम का रूख,जानें देशभर में मौसम का हाल