Lok Sabha Election 2024 BJP Manifesto नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी रविवार 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की जयंती के मौक पर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। भाजपा नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए पीएम ने कहा कि संकल्प पत्र में जो कहा गया 10 साल में हर गारंटी पूरा करेंगे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। पार्टी के मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया के देश के 70 साल से उपर के हर बुजर्ग को आयुस्मान योजना से जोड़ा जाएगा और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री की पांच प्रमुख गारंटिया
- गरीबों को 2029 तक मुफ्त राशन योजना का लाभ
- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
- मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपए तक दी जाएगी लोन की राशि
- 3 करोड़ गरीबों को घर देने का वादा
- वन नेशन वन एलेक्शन के लिए शुरू होगी सामान्य मतदाता सूची प्रणाली
इंडिया को विश्व के हर उभरते क्षेत्र का वैश्विक हब बनाने का संकल्प
भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में वादा किया गया है कि देश को विश्व के हर उभरते सेक्टर का ग्लोबल हब बनाया जाएगा। पीएम ने दावा किया कि वह दिन अब दूर नही जब देश विश्व के ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, सेमी कंडक्टर, कॉन्ट्रेक्टिंग, कॉमर्शियल का हब बन जाएगा। पीएम ने दावा किया कि विश्व के बड़े-बड़े आरथिक केन्द्र अब भारत में होंगे।
होगा वंदे भारत का विस्तार , चलेंगी बुलेट ट्रेने
पीएम ने वादा किया कि देश में वंदे बारत का विकास और अधिक विस्तार किया जाएगा। वंदे भारत के 3 मॉडल चलेंगे। वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो। पीएम ने दावा किया कि अमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम पूरा हो गया है। अब उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिणी भारत में बी एक-एक बुलेट ट्रेन चालाया जाएगा।
विकसित विमानन के क्षेत्र पर जोर
पीएम की गारंटी में विकसित विमानन के क्षेत्र पर विशेष जोर देने की बात कही गई है। सेक्टर पर भी जोर है। पीएम ने दावा किया कि 1000 से ज्यादा नए विमानों का ऑर्डर दिया है। विमानन के क्षेत्र में एक साथ रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी । यह क्षेत्र देस के युवाओं के लिए ड्रीम सेक्टर बन जाएगा।
आम जनता के सुझावों पर खास ख्याल
चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपना –अपना मेनिफेस्टो जारी कर बताती हैं कि इस बार उनका लक्ष्य क्या है और जनता के हित में वे कौन सा काम करने वाले हैं। भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो या संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने से पहले लिए 25 जनवरी 2024 को आम जनता से सुझाव मांगे थे। पीएम के आग्रह पर अबतक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने सुझाव भेजे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएम के नमो ऐप के माध्यम से 4 लाख और वीडियो जारी कर 11 लाख से ज्यादा लोगों ने सुझाव भेजे थे।
बीजेपी के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी पर फोकस
भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र का मूल विषय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ मोदी की गारंटी है। इस बार भाजपा का फोकस विकसित भारत 2047 पर फोकस किय है। भाजपा ने बताया है कि इस बार संकल्प पत्र में केवल उन्हीं वादों को शामिल किया गया है जिन वायदे को पार्टी समय पर पूरी कर सके । इसबार माना जा रहा है कि इस बार के घोषणा पत्र में देश का विकास, समृद्ध राष्ट्र, गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं, पर विशेष ध्यान दिया गया है। इन्हीं पर पूरा संकल्प पत्र केन्द्रित रहेगा।
यह भी पढ़े: Israel Iran War: ईरान का इस्राइल पर हमला, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुलाई वॉर कैबिनेट की बैठक
संकल्प पत्र कमेटी में 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 27 सदस्य
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले तीस मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान किया था। इस बार मेनिफेस्टो कमेटी में 27 सदस्य थे जिनमें चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया ता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए थे। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक और पीयूष गोयल को सह संयोजक बनाया गया था। इसके अलावा एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय को कमेटी में जगह दी गई थी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी घोषणा पत्र को बनाने वाली कमेटी के हिस्सा हैं।
नारी, युवा, किसान और गरीब संकल्प पत्र के केन्द्र में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2023 के दिसंबर में विधानसभा चुनावो के दौरान देश के तीन राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद कहा था कि आज लोग समाज को जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं । मेरे लिए तो भारत में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार। पीएम ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि इन्ही जातियों को मजबूत और सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एक झटके मे गरीबी हटाने की बात
बताते चलें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने पिछले पांच अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों को ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है। । कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 5 न्याय के साथ 25 गारंटियां दी हैं। इसमें गरीब महिलाओं को चिह्नित कर हर परिवार की एक महिला को महीने में आठ हजार रूपया देने की बात कही गई है तो , किसानों के लिए एमएसपी कानून की गारंटी दी गई है। कांग्रेस ने देश में जातिगत जनगणना कराने की बात प्रमुखता से कही है।