Lok Sabha Election 2024

फर्जी वोटों के आरोप पर ओवैसी ने साधा माधवी लता पर निशाना, कहा- ये हैदराबाद के मतदाताओं का अपमान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सियासी बिसात बिछाने में जुट गई हैं। चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के मुताबिक देश में सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं। पहले चरण के मतदान से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति देखने को मिल रही है। ताज़ा मामला हैदराबाद लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से सामने आ रहा है। यहां से आईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के सामने बीजेपी ने माधवी लता को टिकट दिया है। राजनीति के जानकारों के मुताबिक इस सीट पर इस बार मुकाबला बड़ा रोचक हो सकता है।

माधवी लता ने फर्जी वोटों को लेकर कहीं थी ये बात:

बता दें असदुद्दीन ओवैसी और उनका परिवार हैदराबाद की सीट से पिछले 40 साल से चुनाव जीत रहा है। लेकिन इस बार बीजेपी ने उनके सामने पहली बार महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है। हैदराबाद से भाजपा ने माधवी लता को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया। हाल ही में एक टीवी शो के दौरान माधवी लता ने असदुद्दीन ओवैसी पर बोगस वोटों से जीतने का आरोप लगाया था। जिसके बाद हैदराबाद में सियासत काफी गरमा गई है।

ये हैदराबाद के मतदाताओं का अपमान: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले कुछ सालों में मुस्लिम वोटों पर अपनी एक पकड़ बनाई है। लेकिन इस बार बीजेपी ओवैशी को उसके गढ़ में मात देने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। माधवी लता लगातार ओवैशी पर निशाना साध रही है। फर्जी वोटों के आरोप पर ओवैसी ने कहा कि ”इस तरह बोलकर आप हैदराबाद के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं, जिसमें पिछड़े वर्ग के भाई और दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई शामिल हैं जो वोट देते हैं।

कौन है बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता:

हैदराबाद सीट पर भाजपा ने पहली बार महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है। बीजेपी ने माधवी लता को ओवैसी के सामने चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें एक पेशेवर भरतनाट्यम नृत्यांगना माधवी लता ने इस क्षेत्र में काफी पकड़ बना रखी है। पिछले काफी समय से माधवी लता क्षेत्र के लोगों की मदद कर रही है। पिछले कुछ समय पहले पीएम मोदी ने भी माधवी लता की जमकर तारीफ़ की थी। हालांकि राजनीति में माधवी लता ने पहली बार कदम रखा है। लेकिन उनके प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ओवैसी की चिंता बढ़ती दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें: BSP प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद बोले- लाल टोपी वाले आपके वोट के हकदार नहीं…