loader

Lok Sabha Election 2024: फारूक अब्दुल्ला के बयान से उड़ी INDIA गठबंधन की नींद!, जानिए ऐसा क्या कहा..?

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: देश में अगले कुछ समय में एक बार फिर चुनावी माहौल देखने को मिलेगा। लेकिन पार्टियों के भीतर अभी से इसका असर देखने को मिल रहा है। देश की तमाम बड़ी बड़ी पार्टियां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों में जुट गई। हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को देखते हुए विपक्ष के लिए इस बार भी चुनौती कम नहीं रहने वाली है। इसके साथ ही राम मंदिर का मुद्दा भी भाजपा को काफी हद तक फायदा पहुंचा सकता है। भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षी गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर उलझे हुए है। इसी दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के एक बड़े बयान से हलचल तेज हो गई है।

अब्दुल्ला के बयान से उड़ी INDIA गठबंधन की नींद!

बता दें कांग्रेस के सबसे विश्वस्त नेताओं में फारूक अब्दुल्ला की गिनती होती है। लेकिन उन्होंने अब एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद से INDIA गठबंधन की नींद उड़ गई है। INDIA गठबंधन इस समय सभी राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार मीटिंग कर रहे है, लेकिन इसके बावजूद कई जगह पर बात बनती नहीं दिखाई दे रही है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यदि सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाती है तो अलासंय में शामिल कुछ पार्टियां अलग गठबंधन बना सकती हैं।

मतभेद भुलाकर एक साथ लड़े चुनाव: फारूक अब्दुल्ला

बता दें फारूक अब्दुल्ला ने कपिल सिब्बल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा है, ऐसे में सभी पार्टियों को मतभेद भुलाकर एक साथ आना होगा। विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी नुकसानदायक हो सकती है। इसके अलावा फारूक ने कहा कि अगर अभी सीट शेयरिंग नहीं होती तो यह संभव है कि कुछ लोग एक साथ आकर एक अलग दल बना लें।

फारूक ने दी गठबंधन को नसीहत:

इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला ने इस चर्च में INDIA गठबंधन के नेताओं को नसीहत भी दी। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ”जिस नेता या पार्टी का जहां दबदबा है वो वहीं सीट मांगे। लेकिन जहां किसी पार्टी का वर्चस्व नहीं है तो वहां सीट ना मांगे। इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर लोकतंत्र खतरे में होने की बात कहीं। अब देखना है कि विपक्षी गठबंधन कब तक सीट शेयरिंग पर सभी की सहमंती बना पायेगा..?

यह भी पढ़ें – VADODARA: की हरणी झील में नाव पलटने से 12 लोगों की मौत, हादसे की सबसे बड़ी वजह आई सामने…! 

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]