loader

Lok Sabha Election 2024 Guna Shivpuri Seat महाआर्यमन ने आदिवासी महिला के घर खायी चूल्हे की रोटी,आदिवासी वोटरों पर नजर

Guna Shivpuri Seat

Lok Sabha Election 2024 Guna Shivpuri Seat मध्यप्रदेश में महाआर्यमन सिंधिया इन दिनों अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए धुंआधार प्रचार अभियान चला रहे हैं। महाआर्यमन सिंधिया समेत उनका पूरा परिवार गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में तुफानी दौरा कर रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान महाआर्यमन गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सिंधिया रिजौदा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक आदिवासी महिला के घर में चुल्हे पर सेंकी जा रही रोटी खाई और कहा कि यह मुझे बहुत पसंद है।

गुणा शिवपुरी में मजबूत पकड़ का दावा

दरअसल महाआर्यमन सिंधिया ने अपने पिता ज्योतिरादित्य के लिए चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी है। गुणा शिवपुरी में तीसरे फेज यानी 7 मई को मतदान होना है। महाआर्यमन गुना शिवपुरी के हर गांव का दौरा कर रहे हैं। इसी दौरान वे कोलारस विधानसभा के डेहरवारा गांव पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की इसके बाद महाआर्यमन ने पूरणखेड़ी में जनसपर्क और चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इसके बाद वे  रिजौदा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने एक आदिवासी महिला को चूल्हे पर खाना बनाते देखा तो रूक गए और वहां चूल्हे पर सेंकी जा रही रोटियां खाई। आदिवासी महिला के घर महाआर्यमन लगभग 20 मिनट रूके। यहां उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका उन्हें अपने घर जैसा लगता है। क्षेत्र की जनता उन्हें अपार स्नेह देती है।

एक-एक व्यक्ति से उनका और उनके परिवार का करीबी लगाव है। इसीलिए समय-समय पर लोगों का आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं।  उन्होंने  कहा कि चूल्हे पर सिंकी रोटी उन्हें बहुत अच्छी लगती है इसीलिए अपने घर में भी वे चूल्हा रखे हुए हैं।

यह भी पढ़े: MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के भाषण के दौरान छतरपुर में मंच टूटा, बाल-बाल गिरने से बचे

महाआर्यमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह

बताते चलें कि ज्योतिरादित्या सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और उनका पूरा परिवार जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। महाआर्यमन को लेकर क्षेत्र के लोगों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है।  पूरे इलाके के लोग महाआर्यमन को युवराज और ज्योतिरादित्य को महाराज कहकर संबोधित करते हैं। उधर महाआर्यमन जब लोगों के बीच जाते हैं तो खुद को सबका बेटा बताते हैं। वे कहते हैं कि वे युवराज नहीं है बल्कि यहां के लोगों के परिवार का हिस्सा हैं। ऐसे में जनता भी उन्हें भरपूर सम्मान दे रही है।

दलितों, आदिवासियों के वोट पर नजर

बताते चलें कि गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने भाजपा के कद्दावर नेता रहे राव यादवेंद्र को मैदान में उतार कर ज्योतिरादित्य को कड़ी चुनौती दी है। यही कारण है कि ज्योतिरादित्य एक-एक कदम फूंक-फूंक कर चल रहे हैं। गुना शिवपुरा में बड़ी संख्या में दलित और आदिवासी समाज के लोग रहते हैं।

इस इलाके में दलित – आदिवासी मतदाता अगर एकजुट हो जाएं तो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। वैसे तो पूरे इलाके में राजपरिवार के प्रति सम्मान का भाव है लेकिन दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार की खबरें भी आती रहती हैं। ऐसे में इस पूरे समुदाय को एक करने के लिए राज परिवार इस इलाके में कड़ी मेहनत कर रहा है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया बमौरी विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मारकीमहु, सुआटोर पहुँचे थे।  वहां उन्होंने आदिवासियों के परंपरागत वाद्य यंत्र ढोल पर थाप जमाई और उनके साथ खूब थिरके। दरअसल इस बार सिंधिया परिवार आदिवासी इलाके में अपनी पकड़ को और  मजबूत करने में जुटी है।

यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024 Pali : पाली में पूर्व मंत्री चौधरी और बाल आयोग की पूर्व चेयरमैन बेनीवाल की प्रतिष्ठा दांव पर, तीसरी बार मैदान में हैं पीपी चौधरी

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]