Lok Sabha Election 2024: मथुरा। बीजेपी के टिकट से मथुरा से दो बार की सांसद हेमामालिनी हैट्रिक की राह पर हैं। ड्रीमगर्ल ने तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए नामांकन किया है। पर्चा दाखिल करते समय उनके साथ यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी साथ थे। बता दें कि किंतु-परंतु के बीच भाजपा ने तीसरी बार हेमा पर दांव लगाया है। नामांकन के पहले मथुरा सीट से दो बार की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि इस बार मथुरा के विकास के बचे हुए हर काम पूरे करुंगी।
VIDEO | Hema Malini (@dreamgirlhema),
BJP leader and party's candidate from #Mathura Lok Sabha seat, files her nomination.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ItTIhoE101
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2024
नामांकन के समय कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी रहे मौज़ूद
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एमपी हेमामालिनी के नामांकन के समय कई बीजेपी नेताओं के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। हेमामालिनी तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बनी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं।
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मथुरा में है वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 की सरगर्मी के बीच जिलाधिकारी ने हेमामालिनी का नामांकन करवाया। मथुरा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। आज नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी।
दोनों कार्यकाल के अधूरे काम होंगे पूरे
कभी ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर सिनेतारिका सांसद ने कहा कि मथुरा में जो काम पिछले दो कार्यकाल में नहीं पूरे हो सके हैं। इस बार वो सारे काम पूरे होंगे। बीजेपी नेत्री ने कहाकि मथुरा के लोगों के लिए विकास की नई परियोजनाएं लाएंगे। साथ ही ये कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे।
यमुना को साफ कराने का हेमा ने दोहराया वायदा
बता दें कि बुधवार को हेमामालिनी ने यमुना के तट पर पूजा-अर्चना की थी। इस मौके पर सांसद ने कहा था कि वो हर बार की तरह इस बार भी नामांकन से पहले यमुना पूजन के लिए आईं हैं। तब उन्होंने दोहराया था कि यमुना की साफ-सफाई पूरी करवाएंगे।
वहीं, कांग्रेस ने मथुरा लोकसभा सीट पर मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है। मथुरा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट हेमामालिनी का मुक़ाबला इंडिया गठबंधन के मुकेश धनगर से हैं। यहां दोनों ही पार्टियाँ जोरशोर से प्रचार में जुटी हैं।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस प्रवक्ता गौरव ने बीजेपी का थामा दामन, छोड़ी कांग्रेस