Lok Sabha Election 2024 Indore Nomination इंदौर। मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान कल होना है। उधर तीसरे और चौथे चरण के चुनाव की तैयारियां भी जोरों पर है। एमपी के इंदौर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होना है । इंदौर में चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरने का दौर जारी है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का नामांकन पर्चा दाखिल कराने पहुंचे। इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला।
कांग्रेस के विरासत टैक्स पर सीएम ने किया हमला
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ0 मोहन यादव ने इंदौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी आजकल विरासत टैक्स की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही वो जातिगत जनगणना औऱ आर्तिक सर्वेक्षण की बात कर रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के पक्ष में नामांकन दाखिल करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी विरासत टैक्स की बात कर रहे हैं सीएम ने कहा कि राहुल गांधी पहले खुद विरासत टैक्स देश को दें । सीएम ने कहा कि पंडित नेहरू से लेकर आजतक कांग्रेस परिवार ने इस देश पर राज किया है । असल में कांग्रेस को ही विरासत टैक्स देना चाहिए।
सीएम का दावा 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी एनडीए
मुख्यमंत्री मोहन यादव इतने पर नहीं रूके उन्होंने कहा कि भाजपा देश की समृद्ध संस्कृति की संरक्षक है। हमलोग हिंदू मुसलमान नहीं करते । डॉक्टर मोहन यादव ने दावा किया कि आज देश में पीएम मोदी के नाम की आंधी चल रही है। इस बार के लोकसबा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 से भी ज्यादा सीटों के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2014 में हमने जितनी सीट कही थी उतनी जीती। 2019 में भी हमने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। इसबार भी एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। मुख्यमंत्री इंदौर में बाजपा प्रत्याशी संकर लालवानी के नामांकन पर्चा भरने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: राजस्थान की आधी सीटों पर भाजपा आश्वस्त, इन सीटों पर मिल रही है चुनौती