Modi road show

Lok Sabha Election 2024: PM Modi in Jabalpur, आज जबलपुर में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, एमपी में चुनावी अभियान का करेंगे शंखनाद

Lok Sabha Election 2024: Jabalpur Seat जबलपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल यानी आज जबलपुर से एमपी में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। जबलपुर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। पहले तय था कि पीएम जबलपुर की गलियों से गुजरेंगे लेकिन सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिलने के बाद कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है।  अब रोड शो के रूट में बदलाव कर दिया गया है।

पीएम ने महाकौशल को ही क्यों चुना।

बताते चलें कि जबलपुर भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है। तो फिर क्या हुआ कि मध्यप्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत के लिए पीएम ने महाकौशल को ही चुना? दरअसल जबलपुर से ही सूबे की पांच लोकसभा सीटों को साधना चाहते हैं पीएम। इस अंचल की पांच लोकसभा सीटों में से छिंदवाड़ा सीट को छोड़ दें तो बाकी चार पर भाजपा का कब्जा है। कहा जा रहा है कि पीएम के जबलपुर और बालाघाट में कार्यक्रम का असर छिंदवाड़ा, मंडला और शहडोल लोकसभा सीटों पर भी पड़ेगा। इन पांच संसदीय क्षेत्रों में आदिवासी मतदाताओं का बड़ा वर्ग है। प्रधानमंत्री के दौरे से आदिवासियों को साधने की भी तैयारी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे से इलाके में पिछड़ी जाति के वोटरों को भी पार्टी के पक्ष में करने में सहायता मिलेगी।

मंडला और छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा की नजर

मध्यप्रदेश में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने वाले हैं उनमें मंडला और छिंदवाड़ा सीट प्रमुख हैं। छिंदवाड़ा से काग्रेस के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछले चुनाव में भी भाजपा यह सीट नहीं जीत सकी थी। ऐसे में इस बार भाजपा की विशेष नजर छिंदवाड़ा पर है। भाजपा तो दावा कर रही है कि छिंदवाड़ा से बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी। कमलनाथ के करीबी रहे संदीप सक्सेना ने कमलनाथ का साथ छोड़ दिया है और भाजपा का रूख कर लिया है। इसलिए माना जा रहा है कि भाजपा की राह इस बार आसान है।

यह भी पढ़ें : Delhi सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास, सांसद विधायक-मंत्री होंगे शामिल

मंडला की लड़ाई भी बड़ी दिलचस्प

छिंदवाड़ा में इसबार लड़ाई रोचक है। भाजपा ने स्थानीय नेता  बंटी साहू को चुनावी दंगल में उतारा है। उधर मंडला लोकसभा सीट को लेकर भी भाजपा ने बड़ी तैयारी की है। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना कर चुके केन्द्र सरकार के मंत्री और क्षेत्र के बडे आदिवासी नेता फग्गन चुनाव मैदान में है। फग्गन सिंह केलिए यह चुनाव बहुत मायने रखता है। उनकी सीधी लड़ाई कांग्रेस नेता डिंडौरी विधायक ओंकार सिंह मरकाम से होने वाली है। ओंकार सिंह मरकाम राहुल गांधी के करीबी नेता माने जाते हैं।  ऐसे में मंडला सीट पर भी दिलचस्प लड़ाई होने वाली है।

कांग्रेस के सामने अपनी सियासी  जमीन बचाने की जद्दोजहद

एक और बात जबलपुर में पिछले 28 सालों से कांग्रेस जीत का सेहरा नहीं पहन सकी है। इसके पहले से भी भाजपा और अन्य दल कांग्रेस की राह के रोड़े बन कर खड़े रहते थे। ऐसे में कांग्रेस इसबार एड़ी- चोटी एक करेगी। भाजपा के मजबूत किले में सेंध लगाने के लिए कांग्रस ने भी जमकर तैयारी की है , इसी को ध्यान में रखते हुए खुद प्रधानमंत्री ने अक्रामक प्रचार अभियान पर जोर दिया है।  इसीलिए पीएम मोदी ने जबलपुर को ही चुनावी अभियान की शुरूआत के लिए चुना है।

पीएम के कार्यक्रम का कितना होगा असर

कांग्रेस को जबलपुर में जोर का झटका लग चुका है। जबलपुर के महापौर जगत बहादुर कांग्रेस छोड़कर जब बीजेपी में आए तभी ये लग रहा था कि जबलपुर में कांग्रेस की जमीन पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। जगत बहादुर के पलटी मार लेने से कांग्रेस के जबलपुर में प्रत्याशी खोजने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ी है। ऐसे में कह सकते हैं कि महाकौशल में कमल खिलाने के लिए भाजपा ने फुलप्रूफ तैयारी की है। पीएम मोदी इलाके के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में जोश भरने के लिए जबलपुर में हुंकार भरेंगे तो इसका असर जरूर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महाआर्यमान सिंधिया ने दादा माधव राव को याद कर पिता ज्योतिरादित्य के लिए माँगे वोट