Lok Sabha Election 2024: शिवपुरी। एमपी की गुना-शिवपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिताने के लिए बेटे महाआर्यमान सिंधिया ने कमान सँभाल ली है। शिवपुरी के पिछोर में छोटे सिंधिया ने अपने भाषण भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं में जोश भर दिया।
ख़ास बातें-
- पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए जी-जान से जुटे महाआर्यमन
- लोगों से किया संवाद, कहा-दिल का रिश्ता कायम करने आया हूँ
- युवाओं से किया संवाद, पीएम नरेंंद्र मोदी को बताया हनुमान
- गुना से कांग्रेस पार्टी ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा
- 7 मई को तीसरे चरण में होगा गुना-शिवपुरी सीट पर मुक़ाबला
- 2019 में गुना से हारे थे तबके कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया
युवाओं से संवाद के दौरान महाआर्यमान सिंधिया ने अपने दादा और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत माधव राव सिंधिया को याद कर लोगों से बीजेपी प्रत्याशी पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने दादा से जुड़े किस्से भी सुनाए।
बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार के लिए पिछोर विधानसभा के खनियाधाना पहुंचे थे। यहां छोटे सिंधिया ने चंद्रशेखर सभागार मैदान में युवा संवाद कार्यक्रम में लोगों का दिल जीत लिया।
महाआर्यमन सिंधिया ने पीएम मोदी को बताया हनुमान
महाआर्यमन सिंधिया ने रामायण का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी को हनुमान बताया। उन्होंने कहाकि रामायण में हनुमान संजीवनी लेकर आये थे। तब लक्ष्मण जी होश में आये थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को होश में लाने का काम कर रहे हैं। और इसका परिणाम देश दुनिया में दिखाई भी पड़ रहा है।
कार्यक्रम में महाआर्यमन सिंधिया के साथ पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवनीत सेन ने भी केंद्रीय मंत्री को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
वहीँ महाआर्यमन सिंधिया ने कहाकि में अपने दिल से युवाओं के साथ चर्चा करने की सोच कर आया हूँ। इस बार के चुनाव पर दुनियां की निगाहें टिकी हुई हैं। हम सभी युवा भी प्रधानमन्त्री के नेतृत्व में देश को आगे ले जायेंगे। इसके लिए हमें प्रधानमंत्री के हाथ और मजबूत करने होंगे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के द्वारा दी गई योजनाओं की सौगातों को युवाओं के बीच रखा और उनके लिए वोट मांगे।
2019 में बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव ने हराया था ज्योतिरादित्य को
गौर करें तो साल 2019 में गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव ने कांग्रेसी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को 125549 वोट के अंतर से को हराया है। 17 साल में चार लोकसभा चुनाव जीत चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा को तब बड़ा झटका लगा था। बता दें ये सीट है। केपी यादव पूर्व में सांसद प्रतिनिधि रहे हैं।
Lok Sabha Election 2024 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। वहीं सिंधिया घराने की परंपरागत और हाई प्रोफाइल गुना सीट से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। गुना सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को पोलिंग है ।