Lok Sabha Election 2024: सीहोर। लोकसभा चुनावों में पहले चरण में मतदान प्रतिशत अपेक्षा से काफी कम रहा। ऐसे में अब चुनाव आयोग और प्रशासन मतदातों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहा है। इसको लेकर सीहोर में प्रशासन स्कूली बच्चों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। यहां पर 4 हजार स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का प्रयास किया।
सरकारी कर्मी और एनजीओ से जुड़ी महिलाएं भी हुई शामिल
पौने तीन किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में 4 हजार विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी और स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी शामिल हुई। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदतों को प्रेरित किया गया। मानव श्रृंखला के निर्माण के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर श्रृंखला का शुभारंभ किया और मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।
बैनर, पोस्टर और तख्तियों से भी संदेश
विशाल मानव श्रृंखला के लिए सुबह से ही स्कूली बच्चे पहुंचने लगे और मतदान के लिए प्रेरित करने वाले संदेश लिखी तख्तियॉं, बैनर, पोस्टर हाथ में लेकर पूरे उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी बनने के लिए नगर के निर्धारित 11 स्थानों पर उपस्थित हुए। इसके बाद सभी ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई। ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, अपनी ताकत को पहचान कर चलो मतदान करो ‘ सहित कई नारे लगाकर स्टूडेंट ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इन्होंने भी निभाई भागीदारी
कलेक्टर प्रवीणसिंह के साथ ही एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले एवं एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी भी मानव श्रृंखला आयोजन में शामिल हुए। वृहद मानव श्रृंखला के इस आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर को नोडल अधिकारी बनाया गया था।
यहां बनी पौने तीन किलोमीटर की मानव श्रृंखला
सीहोर में भोपाल नाका से कलेक्टर कार्यालय, बस स्टेण्ड, कोतवाली चौराहा और इंगलिशपुरा से वापस भोपाल नाका तक 2.75 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।
यह भी पढ़ें : UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा में हुए 2 बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स
फैंसी ड्रेस और स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन
मानव श्रृंखला के दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीणसिंह ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आए शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 11 हजार रुपए और द्वितीय स्थान पर रहे आईईएस स्कूल व तृतीय स्थान पर रहे आवासीय कन्या शिक्षा परिसर को पांच –
पांच हजार रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।