Lok Sabha Election 2024 MP छिंदवाड़ा। भाजपा पूरे देश में मिशन 400 के पार के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। पार्टी के सभी कद्दावर नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि इसबार के लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीटों से ज्यादा सीटें जीतेगी। इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं पार्टी के कद्दवर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि भाजपा मध्यप्रदेश में बड़ी जीत हासिल करेगी। विजय वर्गीय ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ में भाजपा का झंडा लहराएगा ही इसके साथ ही जबलपुर, रीवा , मंडला सहित सभी 29 सीटेंं भाजपा जीतेगी ।
कैलाश विजय वर्गीय का कांग्रेस पर जोरदार हमला
बताते चलें कि कैलाश विजय वर्गीय अपने तीन दिवसीय यात्रा पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। छिंदवाड़ा में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कैलाश विजय वर्गीय ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उनसे कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक बयान के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि कांग्रेस कुर्सी के लिए राजनीति करती है न कि देश के लिए । कैलाश विजय वर्गीय ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने नक्सलवाद को बढ़ावा दिया।हाल में हुए कांकेर में नक्सलियों से हुई मुठभेंड़ में मारे गए नक्सलियों को कांग्रेस नेताओं द्वारा शहीद कहे जाने पर कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस नेता कुछ भी कहते हैं। विजय वर्गीय ने कहा कि महबूबा मुफ्ती भी आतंकवादियों को शहीद बोलते रही हैं।
पश्चिम बंगाल में हिन्दु और हिन्दुत्व खतरे में हैं
कैलाश विजय वर्गीय ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर भी हमला बोल। उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में हिन्दु अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं । वहां हिन्दु भयंकर मुश्किल में जी रहे हैं। संदेशखााली में जिस तरह महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को वहां की सरकार न केवल हल्के में ले रही है बल्कि दुर्दांत अपराधियों का बचाव भी कर रही है।
विजय वर्गीय का राहुल गांधी पर निशाना
कैलास विजय वर्गीय ने राहुल गांधी के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा 150 सीटों पर ही सिमट जाएगी। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी दिन में भी सपना देखते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में 370 सीटों से अधिक सीटें जीतेगी और एनडीए 400 सीटों के पार पहुंचेगी।
जीतू पटवारी भी कैलाश के निशाने पर
भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि जीतू पटवारी के सामने राज्य में खत्म होती कांग्रेस को बचा लेने की जद्दोदहद है। वे अपनी आधी कांग्रेस भी बचा लें ते बहुत होगा। दरअसल जीतू पटवारी ने कहा था कि इस बार भाजपा मध्य प्रदेश में आधी सीटें भी नहीं जीत पायेगी।बहरहाल कांग्रेस के कद्दावर नेता , राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में घुसकर कैलाश विजय वर्गीय ने बड़ी चुनौती दी है। अब देखना होगा कमलनाथ इसका क्या जवाब देते हैं।
यह भी पढ़े : Loksabha Election 2024 Rajasthan : 400 सीट जीतने का दावा बीजेपी का अहंकार, देश में INDIA अलायंस की लहर- जितेंद्र सिंह