Lok Sabha Election 2024 PM in Kerala अलाथुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के अलाथुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केरल की वामदल की सरकार और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि वाम दलों की जहां भी सरकार रहती है इनका एक ही कैरेक्टर देखने को मिलता है। नथिंग लेफ्ट…नथिंग राईट… यानी ये जहां रहते हैं वहां कुछ बी बाकी नहीं रह जाता और कुछ भी सही नहीं होता ।
कांग्रेस और वामदलों पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन , वाम दलों और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला पीएम ने कहा कि आज शांति प्रिय राज्य केरल में हिंसा और अराजकता आम बात हो गई है। इस राज्य में राजनीतिक हत्याएं लगातार हो रही हैं।असामाजिक तत्वों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। वाम दलों के दफ्तर असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। आज बच्चे तक यहां सुरक्षित नहीं। पीएम ने कहा कि राज्य में जनता के पैसो की लूट हो रही है।
केरल कॉपरेटिव बैंक स्कैम पर सरकार को घेरा
प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के पैसों की लूट मची है। केरल में सहकारिता बैंक में हुए घोटाला में हजारों गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की जीवन भर की कमाई को वामदलों की सरकार खा गई। आज मुख्यमंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं। पीएम ने कहा कि सीएम कहते हैं कि कोऑपरेटिव बैंक स्कैम के पीड़ितों को जल्द न्याय मिलेगा लेकिन आजतक किसी को न्याय नहीं मिला। ये तो मोदी है जिसने इस स्कैम की जांच करवा दी और ईडी ने साजिशकर्ताओं के खाते से 90 करोड़ रूपए जब्त कर लिए। आज हम ये तय कर रहे हैं कि कैसे गरीबों का पैसा उन्हें लौटाया जाए।
भाजपा के 10 साल के काम का लेखा जोखा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के अलाथुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पहले अपनी सरकार के काम को गिनाया। पीएम ने कहा कि विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ही है। देश में हाइवे, एयरपोर्ट बन रहे हैं। पश्चिम भारत में बूलेट ट्रेन का काम लगभग पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि पश्चिम की तरह बूलेट ट्रेन का काम नार्थ, साउथ और इस्ट क्षेत्र में भी चले। पीएम ने कहा कि जल्द ही हमारी सरकार दक्षिण भारत में भी बूलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे काम काम शू करेगी। इससे विकास को गति बढ़ेगी और रोजगार का अवसर बढ़ेगा।
गरीब कल्याण और लोक कल्याण की बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत केरल में 36 लाख से ज्यादा लोगों को नल से जल कनेक्शन मिले हैं। पूरे देश में जिस गति से यह काम हुआ है केरल की सरकार यह काम नहीं चलने दे रही है। ये लोग भ्ष्टाचार की तलाश में रहते हैं। इसीलिए राज्य में पीने का पानी का संकट गहरा गया है। यहां की सरकार की विफलता है कि यहां पानी की किल्लत है। मेरी गारंटी है कि अगले पांच साल में हर घर में नल का जल पहुंचा दूंगा। पीएम ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन अगले पांच साल तक मिलता रहेगा। राज्य में मत्स्य पालन का विकास किया जाएगा। पीएम ने आरोप लगाया कि केरल की गठबंधन की सरकार विकास में बाधा डाल रही है। नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को रोकना चाहती हैं। लेफ्ट वालों का एक ही करेक्टर है नथिंग लेफ्ट और नथिंग राइट । इनकी सरकार त्रिपुरा, बंगाल या केरल जहां भी रही इनका एक ही कैरेक्टर रहा। अब इनका सफाया करना है।