PM Modi in Mettupalayam

Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Mettupalayam पीएम ने कहा-डीएमके-कांग्रेस गरीब और आदिवासी विरोधी पार्टियां हैं

Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Mettupalayam कोयम्बटूर । तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में प्रधानमंत्री ने अपनी दूसरी सभा की। यहां भी पीएम के निशाने पर डीएमके और कांग्रेस रहे। प्रधानमंत्री ने मेट्टुपालयम में भाषण करते हुए डीएमके पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री ने फिर कहा हम जिस शक्ति की उपासना करते हैं उस शक्ति का ये कांग्रेस और डीएमके के लोग अपमान करते हैं। मोदी ने कहा कि डीएमके की सरकार गरीब और आदिवासी विरोधी है। ये परिवारवादी पार्टी गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों को उंचे पद पर बैठे देखना नहीं चाहती।

डीएमके की सरकार गरीब और आदिवासी विरोधी

प्रधानमंत्री ने मेट्टुपालयम में डीएमके पर हमला बोलते हुए कहा कि फेमिली पार्टियों का एक ही एजेंडा है। झूठ बोलकर सरकार में बने रहो,. कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी। हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला । कांग्रस ने एस सी ,एसटी और आदिवासी समाज को उनके हक और अधिकार से वंचित रखा। हमने करोड़ों गरीबों को पीएम आवास दिया। लोगों तक मुफ्त राशन दिया। इस परिवार को लगता है कि कोई गरीब, आदिवासी और पिछड़ों को उंचे पद पर नहीं जाना चाहिए । हमने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया तो इंडी गठबंधन को लोगों ने उसका जोरदार विरोध किया था।

सनातन,राम मंदिर और शक्ति के अपमान पर बरसे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि डीएमके के नेता सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। इन लोगों ने सनातन को डेंगू और कोरोना कहा। ये वहीं लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश जिस शक्ति की उपासना कर रहा है । उस शक्ति का ये लोग अपमान करते हैं।

स्टालिन के परिवार पर हमला

प्रधानमंत्री ने मेट्टुपालयम में भाषण करते हुए स्टालिन के परिवार , उनकी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने आरोप लगाया कि यह पूरा परिवार और परिवार वाली पार्टी घमंड में चूर है। ये लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं और तमिलनाडु को लूट रहे हैं । इसके पहले वेल्लोर में भी पीएम मोदी ने स्टालिन के परिवार पर हमला बोला था।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Betul MP : मध्यप्रदेश की बैतूल सीट के लिए नए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान, 12 अप्रैल से नामांकन, 7 मई को मतदान