PM MODI

Lok Sabha Election 2024: PM Modi in Nawada, 72 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में दूसरी रैली, आज नवादा में करेंगे जनसभा को संबोधित

Lok Sabha Election 2024: PM Modi in Nawada नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन दिन के भीतर ही दूसरी बड़ी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम बिहार के नवादा में आयोजित रैली में शामिल होंगे। इससे पहले 4 अप्रैल को पीएम ने बिहार में जमुई से चुनावी अभियान का शंखनाद किया था। 72 घंटे के भीतर ही पीएम मोदी की राज्य में दूसरी बड़ी सभा होने जा रही है। इसको लेकर एनडीए के घटक दलों ने जोरदार तैयारी की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे साथ

पीएम मोदी की सभा को लेकर एनडीए के नेताओं में खासा उत्साह है। एनडीए के घटक दलों के तमाम बड़े नेता नवादा की रैली में भी शामिल रहेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रालोमो  अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के अध्यक्ष  संतोष मांझी, लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान , बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी पीएम की रैली में सभा को संबोधित करेंगे।

नवादा की रैली को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित

बिहार एनडीए पीएम की रैली को लेकर खासा उत्साह में है। नवादा में पीएम मोदी भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंग। एनडीए का दावा है इसबार बिहार के सभी  40 सीटों को जीतकर पीएम की झोली में डालना है। इसी संकल्प के साथ पीएम की नवादा रैली को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। खास बात है कि रामनवमी से ठीक पहले प्रधानमंत्री नवादा में सभा करने जा रहे हैं।सभा से पहले भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, और प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को नवादा का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। बताते चले कि इसके पहले वर्ष 2014 में पीएम ने नवादा में गिरिराज सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया था। बताया जा रहा है कि नवादा की सभा में तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: महाआर्यमान सिंधिया ने दादा माधव राव को याद कर पिता ज्योतिरादित्य के लिए माँगे वोट

इस तरह होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी दिन के ग्यारह बजे नवादा सभा स्थल के पास ही बने हेली पैड पर एम 70 हेलिकॉपटर से उतरेंगे और पांच मिनट के भीतर मंच पर पहुंच जाएंगे। नवादा में पीएम एक घंटा रूकेंगे और फिर विशेष हेलिकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। बताते चलें कि पीएम नवादा सदर के कुंती नगर मैदान में बने मंच से जनता को संबोधित करेंगे।  पीएम के आने से एक दिन पहले विशेष हेलिकॉप्टर एम 70 की सफल लैंडिग कराई गई।

लालू परिवार रहेगा निशाने पर

गौरतलब है कि नवादा सीट पर सीधी लड़ाई भाजपा और राजद के बीच है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर की लड़ाई राजद के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के साथ है। इसके अलावा नवादा के आस-पास के जिलों मसलन गया, जमुई , मुंगेर आदि लोकसभा क्षेत्र पर भी पीएम के कार्यक्रम का असर होगा।  गया में हम पार्टी के संरक्षण जीतनराम मांझी के लिए भी पीएम यहां से वोट की अपील करेंगे । जाहिर है मोदी के निशाने पर एकबार फिर लालू परिवार और राजद ही रहेगा।

मगध क्षेत्र में किए गए कामों का होगा पीएम का फोकस

कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री  मगध क्षेत्र को एनडीए सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं , सरकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं का उल्लेख करेंगे। नवादा की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भी लोगों को सरकार द्वारा किए गए कामों का बखान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Rajkot News Update: विवादों के बीच राजकोट में क्षत्रिय समाज की रैली, महिलाएं भी हुई शामिल…