Lok Sabha Election 2024 PM Modi rally in Vellore वेल्लोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार 10 अप्रैल को तमिलनाडु के वेल्लोर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम आज सुबह साढ़े दस बजे तमिलनाडु के वेल्लोर पहुंचे और लोगों का अभिवादन तमिल भाषा में करते हुए स्टालिन के गढ़ में खूब गरजे। पीएम ने कहा कि तमिलनाडु की जनता इस चुनाव में डीएमके पार्टी के पापों का हिसाब करेगी।
तमिलनाडु के गौरवशाली इतिहास की चर्चा
प्रधानमंत्री दक्षिण भारत में भाजपा की जमीन को मजबूत करने के लिए एड़ी- चोटी एक कर रहे हैं। तमिलनाडु के वेल्लोर में पीएम ने कहा कि यहां कि ऐतिहासिक , पौराणिक और वीरता से भरी धरती को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री की यह बात सुनकर वहां के लोग उत्साहित हुए। मोदी ने जल गंगेश्वर शिव और भगवान मुरूगन को नमन करते हुए कहा कि इस बार यहां की जनता का प्यार देख कर अब तय हो गया लगता है कि इस बार फिर मोदी की सरकार आने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं यूएन में हमेशा तमिल में बोलने की कोशिश करता हूं ताकि पूरी दुनिया तमिल भाषा की प्राचीनता और वैज्ञानिकता को समझ सके। पीएम ने कहा कि मेरे भाषण को भी आप तमिल में सुन सकते हैं। इसके लिए पीएम ने कहा कि नमो इन तमिल को फॉलो करें।
डीएमके कांग्रेस पर जोरदार हमला
प्रधानमंत्री ने वेल्लोर में भाषण करते हुए स्टालिन के परिवार , उनकी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने आरोप लगाया कि डीएमके पार्टी के लोग युवकों को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। एक परिवार के लोग जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं वे तमिलनाडु के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमला बोलते हुए कहा कि डीएमके ने भ्रष्टाचार का कॉपी राइट कराया है। इस पार्टी के संचालकों का तीन लक्ष्य है परिवार,भ्रष्ट्राचार और एंटी तमिल कल्चर को बढ़ावा देना। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि तमिल के नौजवानों और बच्चों तक को नशे के अंधेरे में इस सरकार ने धकेल दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्नेद्र मोदी ने कहा कि ड्रग्स के तस्करों का किस परिवार से जुड़ाव है इस बात का खुलासा होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में तमिल की जनता डीएमके के पापों का हिसाब कर देगी।
फूट डालो राज करो की नीति को करूंगा एक्सपोज
वेल्लोर की सभा को संबोधित करेत हुए पीएम ने कहा कि डीएमके चलाने वालों का तीन लक्ष्य है , डिवाइड,डिवाइड और डिवाइड । डीएमके लोगों को धर्म , जाति, संप्रदाय, भाषा और क्षेत्र के आधार पर बांटती है और राज करती है। पीएम ने कहा कि जिस दिन जनता ये समझ जाएगी उस दिन डीएमके को एक वोट नहीं मिलेगा। पीएम ने जोरदार कहा कि मैने भी ठान लिया है कि डीएमके की खतरनाक राजनीति को एक्सपोज करके ही मानूंगा।
काशी-तमिल- सौराष्ट्र संगमम की बात
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के लोगों से अपील करते हुए कहा कि तमिल के लोग काशी और सौराष्ट्र जरूर आएं और यह संगमम हमेशा बना रहे। पीएम ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं और गुजरात सौराष्ट्र मेरी जन्मस्थली है। मैं आपको निमंत्रण देता हूं कि आप काशी और सौराष्ट्र आते रहें।
श्रीलंका-कच्चातिवु द्वीप के बहाने तमिल वोट पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका- भारत के बीच जिस द्वीप को लेकर इन दिनों बहस छिड़ी है उसका जिक्र किया। दरअसल कच्चातिवु द्वीप के बहाने प्रधानमंत्री ने लाखों मछुआरा जाति के मतदाताओं को साधने की कोशिश की। कांग्रेस-डीएमके पर वार करते हुए पीएम ने कहा कि इस द्वीप को किसने श्रीलंका को सौंप दिया सभी जानते हैं। अब वे लोग इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं। पीएम ने कहा कि हमने हजारों गिरप्तार हुए मछुआरों को छुड़ाया है, और इस मसले का शांतिपूर्ण हल ढूंढने में लगा हूं।
यह भी पढ़े: Abbas Ansari in Ghazipur: अब्बास अंसारी 17 माह बाद आया गाजीपुर, पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर पढ़ेगा फातिहा