Lok Sabha Election 2024 PM MODI Rally in Pilibhit यूपी के पीलीभीत में गरजे पीएम मोदी , कहा शक्ति का अपनाम करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा

Lok Sabha Election 2024 PM MODI Rally in Pilibhit पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में विशाल रैली को संबोधित किया। मोदी ने पीलीभीत के किसानों , नौजवानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है। देशभर में विकास के जो काम हो रहे हैं ये सब आपकी वोट की ताकत की वजह से हो रहा है। मोदी ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश जिस शक्ति की उपासना कर रहा है उसी शक्ति का इंडी गठबंधन और सपा के लोग अपमान कर रहे हैं। देश इसके लिए  कांग्रेस और सपा को कभी माफ नहीं करेगा।

केन्द्र और राज्य सरकार के कामों का बखान

प्रधानमंत्री मोदी ने पीलीभीत के लोगों से कहा कि पीलीभीत से जनकपुर तक रेलवे के विस्तार और नई एक्सप्रेस के पूरा हो जाने के बाद किसानों-नौजवानों को बड़ी सुविधा होगी। पीएम ने आश्वस्त किया कि पीलीभीत के किसानों और नौजवानों के  लिए भाजपा की सरकार नए  अवसर लेकर आ रही है। पीलीभीत की सभा में मोदी के निशाने पर कांग्रेस और सपा रहे। पीएम ने काग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पुरानी सरकारो ने पीलीभीत समेत पूरे उत्तर प्रदेश में उद्योग धंधों को बर्बाद कर दिया है। पिछली सरकारों में  जो उद्योग और फैक्टरिया बंद हो गई थी उनको भी नई उर्जा देने की कोशिश हो रही है। हर घर नल का जल ,स्वरोजगार के अवसर , हों या उद्यमी योजना सबका लाभ पीलीभीत के लोगों को मिले इसके सुनिश्चित किया जाएगा।

पीलीभीत में बांसुरी की सुरीली आवाज है तो टाइगर की दहाड़ भी

प्रधानमंत्री पीलीभीत में जब मंच पर पहुंचे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं द्वारा बनाई गई 56 इंच की बांसुरी उन्हें उपहार में दी। पीएम ने भाषण देते हुए कहा कि पीलीभीत में बांसुरी की सुरीली आवाज है तो दूसरी तरफ टाइगरर की दहाड़ भी है । पीलीभीत में पीएम ने कहा कि हमारी सरकार पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति को दुनिया भर में फैलाएगी। इसे  इको टूरिज्म का नया इको सिसिटम बन रहा है। बताते चलें कि पीलीभीत के गांवों में बांसुरी बनाने का पारंपरिक पेशा सदियों से लोग करते आ रहे हैं।

पीएम ने की किसानों को साधने की कोशिश

प्रधानमंत्री ने पीलीभीत में किसानों और बेरोजगारों- नौजवानों को ध्यान में रखते हुए कई बातें कहीं। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। पीलीभीत और पूरा क्षेत्र खेती किसानी के लिए जाना जाता है। पहले खाद और बीज की कालाबाजारी होती थी आज यूरिया भी पर्याप्त मिलता है। जो बोरी 3000 में बिकती है वह हमारी सरकार 300 रूपए से भी कम कीमत पर दे रही है। । पीएम किसान सम्मान निधि  के तहत हमारी सरकार ने 70 हजार करोड़ रूपए किसानों के खाते में पहुंचाया है। अकेले पीलीभीत के किसानों के काते में  850 करोड़ रूपए भेजे गए हैं। पीएम ने सपा और कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले  गन्ना किसानों को अपने ही पैसे के लिए तरसाया जाता था। आज ।भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी कम करने का काम किया। योगी जी पहले दिन से ही गन्ना किसानों के लिए काम कर रहे हैं। सपा बसपा कांग्रेस के 14 साल मे जितने रूपए गन्ना किसानों को मिले थे उससे ज्यादा पैसे बीजेपी के सरकार ने दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Excise Policy Case में सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल या मिलेगी बेल? आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश नारी शक्ति को नमन कर रहा है। महिलाओं की शक्ति से देश आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार ने तय किया है कि अब  ड्रोन से खेती का काम होगा और महिलाए ड्रोन पायलट बनेंगी, पीलीभीत की लाखों महिलाओं को स्वंय सहायता समूहों से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

राम मंदिर और शक्ति पूजा के बहाने कांग्रेस पर वार

पीलीभीत में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोला ।पीएम ने कहा कि रामनवमी के मौके पर जब पूरा देश शक्ति की उपासना कर रहा है तब ये कांग्रेस और सपा वाले उसी शक्ति को अपमानित कर रहे हैं । इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। जिस शक्ति के आगे हम  शीष झुकाते हैं उस शक्ति को ये लोग उकाड़ पेंकना चाहते हैं। शक्ति के इस अपमान के लिए कांग्रेस-सपा को कोई माफ नहीं करेगा। पीएम ने कहा कि भारत विरासत की इन्हें परवाह नहीं।  इंडी गठबंधन वालों को राम और राम मंदिर से नफरत है। ये प्रभू राम का अपमान करने वाले लोग हैं। इनके मन में इतना जहर भरा है कि प्राण प्रतिष्ठा में जाने वाले कांग्रेस नेताओं को पार्टी से निकाल दिया। पीएम ने कहा कि तुष्टिकऱण के दलदल में डूबी कांग्रेस अब बाहर नहीं निकल पाएगी। तुष्टिकरण के कारण कांग्रेस का घोषण पत्र मुस्लिम लीड का घोषणा पत्र लगता है। तुष्टीकरण के कारण कांग्रेस और सपा सीएए का भी  विरोध कर रही है।

वरूण गांधी नहीं आए मंच पर

प्रधानमंत्री की पीलीबीत सबा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पार्टी के सबी कद्दावर नेता मौजूद रहे । पीलीभीत में पीएम मोदी की यह पहली सभा थी। सबकी निगाहें टिकी थी कि वरूण गांधी इस सभा में आएंगे कि नहीं । आखिरकार वरूण गांधी सभा  में शामिल नहीं हुए। गौरतलब है कि वरूण गांधी पीलीभीत से जीतते रहे हैं लेकिन इसबार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। प्रधानमंत्री ने पीलीभीत के मंच से भाजपा प्रत्याशी जितिन  प्रसाद औऱ बरेली लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी क्षत्रपाल गंगवार के लिए जनता से वोट मांगा।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Day 2: नवरात्रि का दूसरा दिन माँ ब्रह्मचारिणी को है समर्पित, जानें देवी की महत्ता, पूजा विधि और मंत्र