Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally आज मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी की सभा, गुजरात की 4 सभाओं में गरजेंगे अमित शाह
Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally देश में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी पार्टियां तीसरे और चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी तुफानी दौरा कर रहे हैं। आज 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के धार में जनसभा को संबोधित कर धार-महू लोकसभा सीट के लिए जनसमर्थन मांगेंगे। उधर देश के गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में कई सभाओं को संबोधित करेंगे। शाम को गुजरात के अकोटा में करेंगे रोड शो।
धार में कांग्रेस-भाजपा के बीच टक्कर
एमपी का धार-महू संसदीय क्षेत्र भाजपा के लिए बेहद खास है। यहां से भाजपा 4 बार तो कांग्रेस 7 बार चुनाव जीती है। पहले तो इस सीट पर जनसंघ का कब्जा था। जनसंघ ने भी धार का 4 बार प्रतिनिधित्व किया है। फिलहाल धार से भाजपा के छतर सिंह दरबार मौजूदा सांसद हैं। उधर कांग्रेस ने धार से राधेश्याम मुवैल को मैदान में उतारा है। पीएम मोदी एकबार फिर इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए एड़ी- चोटी एक कर रहे हैं। पीएम मोदी आदिवासी मतदाताओं की बहुलता वाली धार सीट पर जीत हासिल करने के लिए आज 27 अप्रैल को दोपहर जनसभा करने वाले हैं।
पीएम की रैली को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम
धार में पीएम की पीजी कॉलेज ग्राउंड में होनेवाली जनसभा को लेकर जहां भाजपा उत्साहित है वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी बड़ी तैयारी की है।इंदौर के तमाम आला अधिकारी पीएम की रैली की व्यवस्था में जुट गए हैं। कमिश्नर से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक सभी सर्किट हाऊस, हेलीपैड, पुलिस लाइन, सभा स्थल सबका लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
सीएम डॉ.मोहन यादव रहेंगे साथ
पीएम के कार्यक्रम के बारे में बताया गया है कि पीएम मोदी हवाई मार्ग से धार आएंगे, प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष हेलिकॉपटर से यहां पहुंचेंगे तो मुख्यमंत्री मोहन यादव अलग हेलिकॉप्टर से धार पहुंचेंगे। सीएम डॉ मोहन यादव के लिए एक नया हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। मांडू रोड स्थित श्याम ढाबे के पास का स्थान चिन्हित किया गया हैं, सीएम का हेलिकॉप्टर यहीं पर उतरेगा।
आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश
गौरतलब है कि एम के धार-महू लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी वोट निर्णायक स्थिति में रहते हैं। इसके अलावा अन्य जातियों में पाटीदार, ब्राह्मण, राजपूत और मुस्लिम वोटों का भी प्रभाव रहता है। 1967 से यह क्षेत्र अनुसूचित जाति –जन जातियों के लिए सुरक्षित है। पीएम मोदी आदिवासी मतदाताओं को साधने के लिए धार में रैली करने जा रहे हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि 2009 के परिसीमन में बड़वानी के स्थान पर इंदौर जिले का महू इस क्षेत्र में शामिल हो गया है। इस लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस और 3 पर भाजपा का कब्जा है। फिलहाल धार से बाजपा ने मौजूदा सांसद छतर सिंह दरबार को फिर से मैदान में उतारा है।
अमित शाह की गुजरात में ताबड़तोड़ सभाएं
उधर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को चार चुनावी सभा करेंगे। अमित शाह पोरबंदर , भरूच, पंचमहाल और बड़ेदरा संसदीय सीटों के लिए आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह शाम को छह बजे अकोटा के रापुरा से मार्केट चौराहे पर स्थित ऋममुक्तेश्वर मंदिर के पास रोड शो करेंगे।बताते चलें कि सात मई को तीसरे चरण के चुनाव में एक साथ 25 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।